मेहनत के साथ हासिल की सफलता
आकाश के पिता किसान है. वहीं, इनकी माता एक गृहणी है. आकाश के पिता कहते है कि वह एक मजदूर है और उनके बेटे ने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. इस परीक्षा में सफल होकर आकाश ने अपने पिता को गौरान्वित किया है. बिहार लोक सेवा आयोग में एक पदाधिकारी के रुप में इनका चयन हुआ है. इस तरह से इन्होंने अपने पूरे परिवार का नाम रौशन किया है. आकाश के पूरे गांव में जश्न का माहौल है. लोग आकाश की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यहां के लोग काफी खुश भी है. सभी उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं. दूसरे छात्रों को यह सलाह देते है कि मेहनत के जरिए सफलता हासिल की जा सकती है.
Also Read: बिहार में खेल विभाग का हुआ गठन, बोले तेजस्वी यादव- IPL मैच का भी जल्द होगा आयोजन
परीक्षा में हासिल किया नौंवा रैंक
आकाश की सफलता का यह परिणाम रहा कि उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग में नौंवी रैंक हासिल की है. गांव के अन्य छात्र व छात्राएं भी इससे खुश है. आकाश उनकी प्रेरणा बने हैं. अन्य छात्र भी बीपीएसससी की परीक्षा देना चाहते है. साथ ही आकाश सभी के प्रेरणा स्त्रोत है. बता दें कि आकाश ने वाराणसी में रहकर पढ़ाई की है. कड़ी मेहनत और सेल्फ स्टडी के बल पर उन्होंने सफलता हासिल की है. इन्होंने खुद पर विशवास रखा था. इस कारण ही इन्हें परीक्षा में सफलता मिली है. दूसरे छात्रों को भी इन्होंने यही सलाह दी है. आकाश ने अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है.
Also Read: बांका के मंदार महोत्सव में बॉलीवुड कलाकारों ने बांधा समा, जमकर थिरके लोग, आकर्षक दुकानों से सजा मेला
बेतिया से इंटर की परीक्षा की पास
आकाश ने प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल में की है. इसके बाद उन्होंने बेतिया से इंटर की परीक्षा पास की है. इसके बाद वह स्नातक की पढ़ाई के लिए बनारस चले गए थे. इन्होंने बीएचयू से स्नातक की पढ़ाई की. इसके बाद यह बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी में लग गए थे. इन्होंने पहले ही प्रयास में सफलता भी हासिल कर ली. इस कारण इनके गांव के लोग काफी खुश है. सभी इनकी सराहना कर रहे हैं. आकाश ने इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है. इसके बाद उन्हें सफलता मिली है.
Also Read: बिहार: सुरक्षा में मुस्तैद स्निफर डॉग ने दलाई लामा से लिया आशीर्वाद, मुलाकात कर किया सैल्यूट