शुरू से ही था पढ़ाई का जुनून
अंजली में शुरू से ही पढ़ाई का जुनून था. इस कारण वह कई महीनों तक घर से बाहर भी नहीं निकलती थी. इन्होंने फिलहाल बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. लेकिन, यूपीएससी की परीक्षा को पास करना उनका सपना है. इनकी मां भी इनकी सफलता से काफी खुश है. वह बताती है कि उनका बच्चों को समय देना और नौकरी नहीं देना आज सफल हुआ है. उनके त्याग ने एक मुकाम को हासिल कर लिया है. जगया के शास्त्री नगर इलाके मं अंजली प्रभा रहती है. अंजली के पूरे परिवार ने एक बड़ा संघर्ष देखा है. इसके बाद इन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है. बेटी की इस सफलता से परिवार खुश है और सभी एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं. वहीं, सभी अंजली की तारीफ कर रहे है. साथ ही उसे लगातार बधाई भी दे रहे हैं.
Also Read: BPSC की परीक्षा में सब्जी वाले के बेटे ने हासिल की सफलता, SDO बनने पर पिता हुए भावुक
सेल्फ स्टडी से मिली सफलता
अंजली की लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करना है. उन्होंने हमेशा से ही लगन से पढ़ाई की है. बीपीएससी 67वीं की परीक्षा को भी अंजली ने पास किया था. लेकन, उसमें उन्होंने 158 वां रैंक हासिल किया था. वह इससे संतुष्ट नहीं थी. इसके बाद उन्होंने बीपीएससी 68वीं की परीक्षा दी और परीक्षा में सांतवा रैंक हासिल कर सभी का मान बढ़ाया है. यह इनके लिए बड़ी उपलब्धि भी है. उन्होंने केंद्रीय विद्यालय से बारहवीं तक की पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली से ग्रेजुएशन किया और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से मास्टर की पढ़ाई की. कोरोना काल के बाद इन्होंने बीपीएससी की परीक्षा देनी शुरु की थी. बीपीएससी की परीक्षा के लिए इन्होंने खुद से ही तैयारी की थी. शुरुआत से ही यह पढ़ने में काफी अच्छी थी. स्नातक में यह अपने बैच की टॉपर थी.
Also Read: बिहार: बेतिया में मजदूर का बेटा बना BPSC टॉपर, हासिल की सफलता, तैयारी को लेकर कही ये बात
बचपन में ही तय किया था लक्ष्य
अंजली ने बचपन में ही तय कर लिया था कि उन्हें बीपीएससी की परीक्षा को पास करना है. उनके दिमाग में यह बात बैठ चुकी थी कि बीपीएससी की परीक्षा को पास करके डीएम बना जा सकता है और फिर पावरफुल बना जा सकता है. इस कारण वह इसके प्रयास में शुरु से ही जुट गई थी. उसके हिसाब से उन्होंने सब कुछ तय भी कर लिया था और इसकी रणनीति भी बनाई. उनका सपना है कि वह यूपीएससी की परीक्षा को पास करें.
Also Read: बिहार में कुछ ट्रेनों का बदला रुट, इस स्टेशन पर भी रुकेगी पटना लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, पढ़े डिटेल