Bihar Teacher News: आज मिलेगा 97 हजार नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र, इस गाइडलाइन का करना होगा पालन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इससे पहले दो नवंबर, 2023 को भी गांधी मैदान में ही एक समारोह में बीपीएससी के प्रथम चरण में चयनित अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटे थे

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2024 7:39 AM
an image

बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित दूसरे चरण के 94 हजार और पहले चरण की पूरक परीक्षा में अनुशंसित करीब तीन हजार सहित कुल करीब 97 हजार विद्यालय अध्यापकों को शनिवार को तदर्थ नियुक्त पत्र दिये जायेंगे. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का मुख्य आयोजन पटना के गांधी मैदान में होगा. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में 16 जिलों के 26,925 विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे.

इसमें खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत अन्य मंत्री मिल कर करीब 500 विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देंगे. समारोह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित भी करेंगे. गांधी मैदान में यह कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से होगा. गांधी मैदान में सभी नवनियुक्त शिक्षकों को दोपहर 12 बजे पहुंचने के निर्देश दिये गये हैं.

पटना के अलावा शेष जिलों में जिला और प्रमंडल मुख्यालयों में नियुक्ति पत्र वितरण होगा. शिक्षा विभाग ने कहा है कि गांधी मैदान में मौजूद विद्यालय अध्यापकों के अलावा पूरे राज्य में जिला मुख्यालयों पर आयोजित कार्यक्रम में काउंसेलिंग करा चुके सभी विद्यालय अध्यापकों को तदर्थ नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे.

प्रमंडल मुख्यालयों में आयुक्त के हाथों मिलेगा नियुक्ति पत्र

जिला और प्रमंडलीय मुख्यालयों पर नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान आयुक्तों को समारोह में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. खास बात यह है कि 24 जिलों और प्रमंडलीय मुख्यालयों पर आयोजित किये जाने वाले इस समारोह वीसी के माध्यम से गांधी मैदान स्थित मुख्यमंत्री के समारोह से सीधे जुड़ेंगे, जिस समय मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र बांटेंगे, उसी समय जिले के समारोह में नियुक्ति पत्र बांटने की कवायद शुरू होगी.

गांधी मैदान समारोह से सभी जिलों को जोड़ने का प्रबंध करने के लिए बेल्ट्रोन को अधिकृत किया गया है. इससे पहले दो नवंबर, 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में ही एक समारोह में बीपीएससी के प्रथम चरण में चयनित एक लाख से अधिक विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटे गये थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version