BSEB Inter Admission: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने राज्य के प्लस टू स्कूलों में इंटरमीडिएट नामांकन के लिए सोमवार को प्रथम मेधा सूची जारी कर दी है. मेधा सूची परीक्षा समिति के ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएसस, www.ofssbihar.org) पोर्टल पर देखा जा सकता है.
राज्य के स्कूलों से मिली जानकारी के अनुसार, पहले दिन कहीं भी नामांकन नहीं हुआ है. उम्मीद है कि नामांकन प्रक्रिया में मंगलवार से तेजी आएगी. विद्यार्थियों को नामांकन के लिए इंटिमेशन लेटर दिया जाएगा. विद्यार्थियों को अपना यूजर आईडी डाल कर लेटर अपलोड करना होगा. इसके बाद आवंटित संस्थानों जाकर नामांकन लेंगे.
नामांकन नहीं कराने वाले छात्रों का नाम OFSS से कटेगा
अगर कोई विद्यार्थी आवंटित संस्थान में नामांकन नहीं लेते हैं तो वर्तमान सत्र 2024-26 में उनका नाम ओएफएसएस सिस्टम से हटा दिया जाएगा. इसके बाद आगे जो भी चयन सूची जारी की जाएगी उसमें भी उनका नाम नहीं रहेगा. उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.
असंतुष्ट विद्यार्थी स्लाइड अप का प्रयोग करें
परीक्षा समिति का कहना है कि पहली सूची में स्कूल आवंटन से असंतुष्ट विद्यार्थी स्लाइड अप विकल्प का प्रयोग कर सकेंगे. अगर कोई विद्यार्थी उन्हें आवंटित किए जानेवाले स्कूल से संतुष्ट नहीं हैं और दूसरा स्कूल या संकाय चुनना चाहते हैं तो वे स्लाइड अप का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन उनके लिए आवश्यक है कि वे पहले उस संस्थान में नामांकन ले लें, जहां उनका चयन हुआ है. अन्यथा उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.
इस संस्थान में नामांकन कराने के बाद ही वे दूसरे या तीसरे चयन सूची जारी होने पर उच्चतर प्राथमिकता वाले संस्थान में नामांकन ले सकेंगे. स्लाइड अप का विकल्प 14 जुलाई तक अपनाना होगा.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट