नौवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों की पंजीयन प्रक्रिया शुरू, वोकेशनल कोर्स का भी कर सकते हैं चयन

BSEB: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नौवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों की पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले नौवीं के विद्यार्थी 14 जुलाई तक पंजीयन अवश्य रूप से करा लें. पंजीयन से पहले विद्यालय को BSEB द्वारा निर्धारित की गई शुल्क 11 जुलाई तक जमा करना होगा.

By Abhinandan Pandey | July 1, 2024 2:42 PM
an image

BSEB: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नौवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों की पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले नौवीं के विद्यार्थी 14 जुलाई तक पंजीयन अवश्य रूप से करा लें.

पंजीयन से पहले विद्यालय को BSEB द्वारा निर्धारित की गई शुल्क 11 जुलाई तक जमा करना होगा. जिन विद्यार्थियों का शुल्क जमा होगा, वही विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीयन 14 जुलाई तक करा सकेंगे.

परीक्षा समिति ने कहा कि पंजीयन फॉर्म में अंकित विवरणी के अनुसार ही विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा. इसलिए यह जरूरी है कि पंजीयन फॉर्म सतर्कता के साथ भरी जाए, ताकि बाद में इसमें कोई परिवर्तन न करना पड़े.

आधार कार्ड नहीं है तो ये है उपाय

कॉलम-16 में अभ्यर्थी का आधार नंबर अंकित किया जाएगा. यदि अभ्यर्थी का आधार कार्ड नहीं है तो, इसकी घोषणा कॉलम-17 में अनिवार्य रूप से करनी होगी.

14 वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थी का आवेदन होगा रद्द

पंजीयन कराने वाले विद्यार्थियों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होना अनिवार्य है. इससे कम उम्र के विद्यार्थी का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. एक मार्च 2012 के बाद की जन्म तिथि के अभ्यर्थी वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए पंजीकृत नहीं किए जाएंगे. नियमित कोटि के विद्यार्थियों के लिए पंजीयन शुल्क 350 रुपये व स्वतंत्र कोटि के लिए 480 रुपये शुल्क निर्धारित की गई है.

ऑनलाइन डाटा एंट्री शुल्क 50 से 30 रुपए

ऑनलाइन डाटा एंट्री शुल्क 50 से 30 रुपये तक शिक्षण संस्थान द्वारा लिया जाएगा. जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाइन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा.

वोकेशनल कोर्स का भी कर सकते हैं चयन

बोर्ड के विद्यार्थी अब वोकेशनल कोर्स की भी पढ़ाई कर सकते हैं. विद्यार्थियों जब पंजीयन करेंगे उसी समय वोकेशनल कोर्स का चुनाव करना होगा।

मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थी सिक्यूरिटी, रिटेल, टूरिज्म, आटोमोबाइल, रिटेल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकाम एवं आइटी-आइटीआइ ट्रेड को आठवें विषय के रूप में चुन सकते हैं. बोर्ड ने नौवीं से हीं वोकेशनल कोर्स पढ़ने का अवसर दिया है. इसका लाभ उठाएं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version