औराई: होली में खपाने के लिए शराब स्टॉक कर रहे थे धंधेबाज, पुलिस ने दबोचा, कार व बाइक जब्त

औराई: थाना क्षेत्र के अतरार गांव में संतोष सिंह के घर शराब अनलोडिंग की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.

By Prashant Tiwari | March 3, 2025 8:12 PM
an image

औराई थाना क्षेत्र के अतरार गांव में संतोष सिंह के घर शराब अनलोडिंग की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान हथौड़ी थाना के शाहपुर निवासी मणिशंकर कुमार, विजय कुमार, वीरेंद्र कुमार और औराई थाना के अतरार निवासी गोलू कुमार के रूप में किया गया है. पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान मौके से 207.75 लीटर विदेशी शराब , दो लक्जरी कार व दो बाइक बरामद की है. कई धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. शराब बरामदगी को लेकर गिरफ्तार चारों समेत 13 धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई: ग्रामीण एसपी विद्या सागर

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि औराई थाना क्षेत्र के अतरार गांव में संतोष सिंह के घर पर शराब की खेप अनलोड किया जा रहा है. थानेदार राजा सिंह ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुए छापेमारी के लिए पहुंचा. पुलिस टीम को देखते ही शराब अनलोड कर रहे धंधेबाज भागने लगा. इसमें से चार धंधेबाज को खदेड़ कर पकड़ लिया. बाकी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. मौके से दो कार व दो बाइक को जब्त किया गया था. ग्रामीण एसपी ने बताया कि वहां और भी शराब की खेप अनलोड की जानी थी. मणिशंकर पूर्व में भी शराब के मामले में जेल जा चुका है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस शहर को सरकार ने दिया 1243 करोड़ का सौगात, सकरी नदी पर बनेगा पुल

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version