रामरेखाघाट स्थित पुराना घाट पर बना चांदनी जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

रामरेखाघाट स्थित पुराना घाट एवं घाट पर बना चांदनी काफी जर्जर हो गया है. चांदनी का निर्माण अंग्रेज काल में लगभग 100 साल पूर्व में कराया गया था.

By AMLESH PRASAD | June 12, 2025 10:33 PM
an image

100 साल पुराना चांदनी जर्जर : ऐतिहासिक एवं धार्मिक महता उत्तरायणी बहने वाली मां गंगा में श्रद्धालुओं के स्नान एवं पूजा अर्चन को लेकर अंग्रेज के काल में ही चांदनी एवं पक्का घाट का निर्माण कराया गया था. जो फिलहाल जर्जर हो गया है. घाट पर टूट गया है. टूट कर गंगा के पानी में लटक गया है. जिसके कारण घाट पूरी तरह से खतरनाक बन गया है. घाट एवं चांदनी का निर्माण एक सौ साल पूर्व कराया गया था. जो पूरी तरह से जर्जर हो गया है. चांदनी का गाटर टूट गया है. जिससे छत अब लटक गया है. कभी भी धाराशायी हो सकता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत नगर परिषद से की गई है. अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया है. यदि शीघ्र कार्य नहीं कराया गया तो यह बड़ा हादसा का शिकार बन सकता है.

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version