100 साल पुराना चांदनी जर्जर : ऐतिहासिक एवं धार्मिक महता उत्तरायणी बहने वाली मां गंगा में श्रद्धालुओं के स्नान एवं पूजा अर्चन को लेकर अंग्रेज के काल में ही चांदनी एवं पक्का घाट का निर्माण कराया गया था. जो फिलहाल जर्जर हो गया है. घाट पर टूट गया है. टूट कर गंगा के पानी में लटक गया है. जिसके कारण घाट पूरी तरह से खतरनाक बन गया है. घाट एवं चांदनी का निर्माण एक सौ साल पूर्व कराया गया था. जो पूरी तरह से जर्जर हो गया है. चांदनी का गाटर टूट गया है. जिससे छत अब लटक गया है. कभी भी धाराशायी हो सकता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत नगर परिषद से की गई है. अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया है. यदि शीघ्र कार्य नहीं कराया गया तो यह बड़ा हादसा का शिकार बन सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें