मामूली खेत के विवाद में खूनी संघर्ष बना कंझरूआ गांव, दोनों पक्षों के चार जख्मी

कोरानसराय थाना क्षेत्र के कंनझरूआ गांव में गुरूवार की सुबह एक मामूली खेत के विवाद पर दो पक्ष के लोगों के बीच हिंसक झड़प की घटना सामने आयी हैं.

By AMLESH PRASAD | June 12, 2025 10:29 PM
an image

डुमरांव. कोरानसराय थाना क्षेत्र के कंनझरूआ गांव में गुरूवार की सुबह एक मामूली खेत के विवाद पर दो पक्ष के लोगों के बीच हिंसक झड़प की घटना सामने आयी हैं. घटना में दोनों पक्षों के कुल चार लोग जख्मी हुए है. इसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं जिनको प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस मामले में दोनों तरफ से स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष के गोपाल जी मिश्र ने पुलिस को दिए आवेदन में जिक्र किया है कि वे अपने खेत में धान का बिचड़ा का निगरानी कर रहे थे. सुबह करीब सात बजे खेत घुमने के दौरान देखा कि मेरे बिचड़ा वाले खेत से गर्जन राम पाइप बिछाए है, जिससे बिचड़ा खराब हो रहा था. मैने उनसे पाइप हटाने को कहा तो वे नाराज हो गयेे तथा तू-तू, मैं-मैं करने लगे. इसके बाद वे अपने बस्ती में गये तथा उधर से करीब आठ-दस लोग हाथ में लाठी डंडा व रामा आदि लेकर आए तथा मेरी पिटाई करने लगे. मारपीट का पता चलते ही बीच-बचाव करने आए मेरे भाई चंदन मिश्र को भी बेरहमी से पीटा गया है. मारपीट की इस घटना में दोनों का सर फट गया है. गोपालजी ने इस मामले में गर्जन राम के साथ ही सुरेंद्र राम, रामाकांत राम, कृष्णा राम, मुरली राम, पंकज राम समेत 10 को नामजद किया है. पीड़ित ने आवेदन में बताया कि मुरली राम ने देसी कट्टा कनपट्टी पर सटाकर जान से मारने की धमकी दिया है, वहीं पंकज राम ने उनकी गर्दन से करीब 80 हजार रुपये मूल्य की सोने की सिकड़ी और कृषि राम ने उनके भाई की जेब से खाद खरीदने के लिए रखे गये 10 हजार रुपये छीन लिए. वहीं, दूसरे पक्ष द्वारा भी पहले पक्ष पर मारपीट करने सहित कई अन्य आरोप लगाये गये है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version