ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार अधेड़ की मौत

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डिहरी पंचायत के खरगपुरा गांव निवासी हरिद्वार तिवारी के पुत्र जनार्दन तिवारी किसी आवश्यक काम से बाइक लेकर सोनपा गांव जा रहे थे.

By AMLESH PRASAD | June 13, 2025 10:47 PM
feature

राजपुर. थाना क्षेत्र के चौसा मोहनियां मुख्य मार्ग पर ईसापुर महावीर स्थान बाजार के समीप गुरुवार की देर शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात ट्रैक्टर के धक्के से 52 वर्षीय जनार्दन उर्फ भुवर तिवारी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डिहरी पंचायत के खरगपुरा गांव निवासी हरिद्वार तिवारी के पुत्र जनार्दन तिवारी किसी आवश्यक काम से बाइक लेकर सोनपा गांव जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक ईसापुर महावीर स्थान बाजार से आगे हुई तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना काफी जोरदार था कि वह बाइक समेत कुछ दूर तक घसीटते रहे. जिसकी आवाज सुनकर रोड पर अफरा-तफरी मच गया. आस-पास के लोग दौड़कर घटनास्थल की तरफ पहुंचे. तब तक ट्रैक्टर चालक अंधेरे का लाभ उठाकर गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन ने शव को रोड पर रखकर आवश्यक कार्रवाई एवं मुआवजे को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटनास्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने परिजनों को समझा बूझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रही है. शीघ्र ही ट्रैक्टर की पहचान कर चालक पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा छा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version