भीषण गर्मी के कारण सदर अस्पताल में बढ़ने लगे डायरिया, सिरदर्द और उल्टी-दस्त के मरीज

तापमान में वृद्धि होने से जिले के लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ा है. गर्मी के कारण एक तरफ लोगों की परेशानी बढ़ी है.

By AMLESH PRASAD | June 12, 2025 10:34 PM
feature

तापमान के प्रभाव से बचने के लिए लोग बरतें सावधानियां : जिले में तापमान अपने सबाब पर है. तापमान पिछले तीन दिनों से 41 एवं 44 डिग्री के बीच पहुंच गया है. जनजीवन के साथ जीव जंतु एवं पक्षियों तक परेशान है. हीट वेब से अभी जिले को छुटकारा मिलता नहीं दिख रहा है. पछुआ हवा के साथ हीट वेव का लगातार बने रहने की ही संभावना जताया जा रहा है. घरों में पंखे की हवा भी राहत नहीं दे पा रहा है. जिससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. थोड़ी भी लापरवाही से लू लगने की संभावना कायम हो गई है. मौसम में हुए बदलाव से तरह-तरह के बीमारियों का खतरा बना हुआ है. गर्मी से बचने के लिए चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कई सलाह दी है. उन्होंने लोगों को घरेलू उपाय बताकर लू से बचाव करने की सलाह दिया है. इसके साथ ही बताया कि सर्दी, जुकाम के साथ चर्म रोग के मरीजों में वृद्धि हुई है. उन्होंने लोगों को बचाव के उपाय सुझाया है.

धूप में नंगे पांव नहीं चलने, धूप में जाने से कुछ समय पहले ही एसी या कुलर वाले स्थान को छोड़ दें.

गर्मी में अधिक पसीना निकलता है जिसकी अनुपात बनाये रखने के लिए खूब पानी पीना चाहिए.

धूप और गर्मी में बाहर से आकर तुरंत पानी पीने से बचें.

पाचन क्रिया बनाये रखने के लिए तेल मसाले वाले भोजन से बचे.

गर्मियों के मौसम से एसिडिटी, अपचन, पेट खराब, डिहाइड्रेशन समेत बीमारी से निपटने के लिए ओआरएस का घोल अथवा नमक-चीनी-पानी का घोल बनाकर आधा घंटा के अंतराल पर लें.

गर्मी में मच्छरदानी का जरूर उपयोग करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version