तापमान के प्रभाव से बचने के लिए लोग बरतें सावधानियां : जिले में तापमान अपने सबाब पर है. तापमान पिछले तीन दिनों से 41 एवं 44 डिग्री के बीच पहुंच गया है. जनजीवन के साथ जीव जंतु एवं पक्षियों तक परेशान है. हीट वेब से अभी जिले को छुटकारा मिलता नहीं दिख रहा है. पछुआ हवा के साथ हीट वेव का लगातार बने रहने की ही संभावना जताया जा रहा है. घरों में पंखे की हवा भी राहत नहीं दे पा रहा है. जिससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. थोड़ी भी लापरवाही से लू लगने की संभावना कायम हो गई है. मौसम में हुए बदलाव से तरह-तरह के बीमारियों का खतरा बना हुआ है. गर्मी से बचने के लिए चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कई सलाह दी है. उन्होंने लोगों को घरेलू उपाय बताकर लू से बचाव करने की सलाह दिया है. इसके साथ ही बताया कि सर्दी, जुकाम के साथ चर्म रोग के मरीजों में वृद्धि हुई है. उन्होंने लोगों को बचाव के उपाय सुझाया है.
संबंधित खबर
और खबरें