कथावाचक ने सुनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा

नगर के शिवपुरी स्थित काली मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन आचार्य रणधीर ओझा ने भगवन श्री कृष्ण के जन्म प्रसंग का वर्णन किया.

By AMLESH PRASAD | June 18, 2025 10:34 PM
feature

बक्सर. नगर के शिवपुरी स्थित काली मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन आचार्य रणधीर ओझा ने भगवन श्री कृष्ण के जन्म प्रसंग का वर्णन किया. इस मौके पर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मथुरा, वृन्दावन व काशी आदि तीर्थ स्थली के अलावा अन्य मंदिरों में हर साल जन्माष्टमी को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है. लेकिन जब तक तुम्हारे ह्रदय में भगवान का जन्म नहीं होगा तब तक खुद के जीवन एवं समाज में आध्यात्मिक क्रांति संभव नहीं है. कथा का विस्तार देते हुए आचार्य श्री ने कहा कि जब पृथ्वी असुरों के अत्याचार्य के दुखी होकर संतों के पास जाती है तो संत ब्रह्माजी के पास जाते है, फिर ब्रह्माजी देवताओं के साथ भगवान के पास जाकर उनसे अवतार लेने के लिए प्रार्थना करते हैं और वे पृथ्वी पर अवतरित होते हैं. ओझा ने कहा कि व्यक्ति का ह्रदय पृथ्वी के सामान है, जिसमें नित्य नवीन विचारों का जन्म होता है. कभी काम, कभी क्रोध, कभी लाभ तो कही ईर्ष्या एवं लोभ का जन्म होता है. यही विचार कंस है. सो हमें संत अथवा परमात्मा से इन विचारों से मुक्ति के लिए विनती करनी चाहिए. देवकी व वासुदेव का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस दंपती के जीवन में अनेकों प्रकार के दुःख आए, कंस ने उनकी संपूर्ण राज्य को छीन कर कारगार में बंदी बना दिया. उनकी छह संतानों की हत्या भी कर दी लेकिन उन दोनों का ईश्वर पर से विश्वास कम नहीं हुआ और जेल में रहते हुए भी निष्काम भाव से मंत्र का जाप करते हुए भगवान के आगमन की प्रतीक्षा करते रहे, फलस्वरूप उन्हें परम ब्रह्म परमात्मा खुद पुत्र रत्न के रूप में प्राप्त हुए. इस कलयुग में हमें देवकी और वासुदेव जी से सीखना चाहिए कि त्याग, तपस्या तथा समर्पण से यदि कोई भक्त रखे तो परमात्मा को प्राप्त किया जा सकता है. आचार्य ने आगे बताया कि भगवान कृष्ण का जब रात्रि में प्रादुर्भव हुआ, तब पूरे ब्रह्मांड का वातावरण सकारात्मक हो गया, देवी देवता मंगल गीत गाने लगे और ईश्वर का गुणगान करने लगे. प्रकृति, पशु, पक्षी, साधु संत, किन्नर आदि सभी नाचने लगे और ईश्वर के जन्म को लेकर हर्षित हुए. कहा जाता है कि जब ईश्वर का जन्म हुआ था तब देवताओं ने स्वर्ग से फूल बरसाये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version