Patna: कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन 

Patna: नारायणा कैंसर सेंटर के डायरेक्टर एवं पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल द्वारा कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन परिसर में एक विशेष कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में डॉ. अभिषेक आनंद ने छात्रों को कैंसर के विभिन्न प्रकार, लक्षण, रोकथाम, इलाज और बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

By Prashant Tiwari | May 14, 2025 5:26 PM
feature

Patna: नारायणा कैंसर सेंटर के डायरेक्टर एवं पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना के विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक आनंद ने बुधवार को कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन परिसर में एक विशेष कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अभिषेक आनंद ने छात्रों को कैंसर के विभिन्न प्रकार, लक्षण, रोकथाम, इलाज और बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. 

ऐसे कर सकते हैं कैंसर से बचाव: डॉ. आनंद

उन्होंने बताया कि तंबाकू, शराब, असंतुलित आहार और निष्क्रिय जीवनशैली कैंसर के प्रमुख कारण हैं. नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और समय-समय पर जांच से इस बीमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है. डॉ. आनंद ने यह भी बताया कि कैंसर का समय पर निदान और इलाज संभव है, बशर्ते इसके लक्षणों को नज़रअंदाज न किया जाए. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे इस गंभीर बीमारी को लेकर न केवल स्वयं जागरूक बनें, बल्कि समाज में भी इसके प्रति जागरूकता फैलाएं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज भी कई लोग कैंसर को छुपाने वाली बीमारी मानते हैं, ऐसे लोगों को सही जानकारी देकर उन्हें जागरूक करना हम सभी की जिम्मेदारी है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये लोग भी रहे मौजूद

इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन श्री एस. के. मंडल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों और आम लोगों को कैंसर के प्रति सही जानकारी मिलती है, जिसका लाभ उन्हें अपने जीवन में उठाना चाहिए. कार्यक्रम में संस्थान के डायरेक्टर श्री राजू पांडेय और प्राचार्य डॉ. वेद प्रकाश भी विशेष रूप से मौजूद रहे. कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ सदस्य भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल हुए. 

इसे भी पढ़ें: नालंदा: बेटे के शहादत की खबर बूढ़े पिता को नहीं दे पाए लोग, बोले- भगवान ने बुढ़ापे की लाठी छिनी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version