PHOTOS: ‘बिहारी पायलट’ आशुतोष को जानिए, अयोध्या एयरपोर्ट से ‘जय श्री राम’ नारे के साथ उड़ाई पहली फ्लाइट

PHOTOS: बिहार के निवासी कैप्टन आशुतोष शेखर ने अयोध्या में बने नए एयरपोर्ट से इंडिगो की पहली फ्लाइट को उड़ाया. कैप्टन आशुतोष ने जय श्री राम के नारे के साथ यात्रियों का स्वागत किया. यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ. जानिए कौन हैं पायलट आशुतोष..

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 31, 2023 10:09 AM
an image

उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी अभी सबसे अधिक सुर्खियों में है. जहां राम मंदिर अब बनकर तैयार हो गया है और नए साल के आगमन के साथ ही रामलल्ला की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा होना है. वहीं शनिवार को अयोध्या के महर्षि बाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल फ्लाइट ने उड़ान भरी.

बिहार निवासी पायलट आशुतोष पहली फ्लाइट को लेकर अयोध्या से दिल्ली पहुंचे. इंडिगो के पायलट कैप्टन आशुतोष शेखर इन दिनों बेहद चर्चे में हैं.

इंडिगो ने अपने पायलट कैप्टन आशुतोष शेखर को अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना हुई पहली फ्लाइट की कमान सौंपी. कैप्टन आशुतोष ने उड़ान भरने से पहले यात्रियों का स्वागत जिस अंदाज में किया वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पहले जानते हैं कि अयोध्या से पहली फ्लाइट उड़ाने का मौका इंडिगो ने जिस कैप्टन आशुतोष शेखर को दिया वो हैं कौन. दरअसल, कैप्टन आशुतोष बिहार के रहने वाले हैं. इंस्टाग्राम आइडी को वो ‘ बिहारी पायलट’ (Bihari Pilot) के नाम से ऑपरेट करते हैं.

अपने इंस्टाग्राम आइडी पर आशुतोष शेखर ने एक तस्वीर साझा की है. जिसमें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री कामेश्वर चौपाल उनके पटना स्थित घर पर आए हैं.

पायलट आशुतोष शेखर को उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बधाई संदेश मिला था. उस बधाई संदेश को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम आइडी पर शेयर करते हुए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया था.

पटना के कैप्टन आशुतोष शेखर बेहद जोशीले पायलट हैं. काम के प्रति उनका उत्साह उनके द्वारा शेयर किए गए पोस्ट से दिखता है.

कैप्टन आशुतोष शेखर ने जब अयोध्या एयरपोर्ट से इंडिगो की पहली फ्लाइट लेकर उड़ान भरी तो यात्रियों का स्वागत उन्होंने ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ किया. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कैप्टन आशुतोष ने अयोध्या से पहली फ्लाइट उड़ाने का मौका देने के लिए इंडिगो को धन्यवाद दिया.

अयोध्या से जब पहली फ्लाइट ने दिल्ली के लिए उड़ान भरा तो विमान में बैठे यात्रियों ने जय श्री राम का नारा लगाया. उन्होंने विमान के अंदर हनुमान चालीसा का भी पाठ किया. इसका वीडियो वायरल हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version