मुजफ्फरपुर: कार पर फोटो लगा काट दिया बिना हेलमेट का चालान, छाता चौक के पास खड़ी थी बाइक

मुजफ्फरपुर: जिले में ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के कारण दवा कारोबारी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, पुलिस ने बिना किसी गलती के दवा कारोबारी का चालान काट दिया. कारोबारी का दावा है कि जब उनकी गाड़ी का चालान काटा गया उस वक्त गाड़ी कहीं और खड़ी थी.

By Prashant Tiwari | May 8, 2025 8:56 PM
feature

मुजफ्फरपुर, प्रेमांशु शेखर: छाता चौक सब्जी मंडी रोड के दवा कारोबारी संतोष कुमार को ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनकी बाइक सात मई 2025 की सुबह 8:32 बजे दुकान पर खड़ी थी. जिसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद है. लेकिन, बिना हेलमेट के लक्ष्मी चौक पर बाइक चलाने का चालान काट दिया गया. रोचक बात यह है चालान में जो वाहन का फोटो लगाया गया है उसमें बाइक की जगह कार के इमेज को फिट किया गया है. कार का नंबर बीआर 22 बीएच 1403 है. जबकि कारोबारी के बाइक का नंबर बीआर 06 सीवाई 6651 है. गलत चालान कटने का मैसेज जैसे ही कारोबारी के मोबाइल पर आया वह परेशान हो गए. उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी व डीटीओ को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया है.

गलत चालान काट दिया गया 

जानकारी के अनुसार, दरियापुर कफेन के रहने वाले संतोष कुमार की छाता चौक सब्जी मंडी रोड में दवा की दुकान है. उनका कहना है कि उनके बाइक का गलत चालान काट दिया गया है. बीते सात मई 2025 की सुबह 8:32 बजे दुकान पर खड़ी थी. वह कहीं गये भी नहीं थे. और उनके बाइक चालान बिना हेलमेट का काट दिया गया. जबकि चालान में कार का फोटो लगा हुआ है. ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आए दिन सामने आता है मामला 

जानकारी हो कि आये दिन गलत चालान काटने का मामला प्रकाश में आ रहा है. कार व बाइक घर पर खड़ी होती है और उसका चालान काट दिया जाता है. फर्जी नंबर प्लेट लगाकर भी वाहन मालिक चल रहे हैं. अब तक ट्रैफिक पुलिस के पास दर्जनों ऐसे मामले आ चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: समस्तीपुर: 11 मई को होनी थी प्रेमी की शादी, प्रेमिका को लगी भनक और हो गया कांड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version