लगाई जाएगी इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीन
इस नई व्यवस्था से न सिर्फ अनाज कम देने पर लगाम लगेगी, बल्कि सभी राशन कार्डधारियों को उनके हिस्से का पूरा और सटीक अनाज मिल पाएगा. विभाग का लक्ष्य अगले दो से तीन महीनों में इस व्यवस्था को पूरी तरह से लागू करना है. बता दें कि अभी तक पीडीएस दुकानों पर अनाज वितरण में कमी की शिकायतें आम थीं. इससे उपभोक्ताओं को अक्सर कम राशन मिलने की शिकायत बनी रहती थी. नई व्यवस्था में सभी पीडीएस दुकानों पर अब इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीन लगाई जाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जल्द ही सभी दुकानों में चालू होगी यह व्यवस्था
इस डिजिटल उपकरण से अनाज के वजन में किसी भी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहेगी. लाभुकों को उनकी पात्रता के अनुसार सही वजन का अनाज उपलब्ध कराया जाएगा. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (नरकटियागंज) अमरेंद्र कुमार ने कहा कि विभाग की तरफ से इस योजना को लेकर टेंडर प्रक्रिया जारी है. अगले दो से तीन महीनों में यह व्यवस्था सभी दुकानों पर चालू हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए खुशखबरी! सर्वे के बीच सरकार का नया आदेश जारी