Home बिहार पश्चिमी चंपारण मुखिया को मारी गोली, स्थिति गंभीर

मुखिया को मारी गोली, स्थिति गंभीर

0

मोतिहारी : बंजरिया पंचायत के मुखिया कुंवर सिंह उर्फ छबिला सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी. गंभीर स्थिति में उनको शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना बुधवार देर शाम की है. छबिला सिंह अरेराज झखरा के हैं. अम्बिका नगर में उनका घर है. बताया जाता है कि छबिला रैंक प्वाइंट के पास एक दुकान पर कुछ समर्थकों व दो अन्य पंचायत के मुखिया के साथ बैठ कर बातचीत कर रहे थे. वहां से उठकर पान खाने बगल की दुकान पर गये. पान खाकर पिक फेंकने के लिए घुमे ही थे कि बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version