चंद्र ग्रहण के बाद बिहार में क्या होगा? इन राशियों में मचेगा भूचाल, चंद्र दोष दूर करने का आसान उपाय जानिए..

चंद्रग्रहण (chandra grahan 2023 in india) आज 5 मई को लगने जा रहा है. इसका असर बिहार में दिखेगा या नहीं और ये किन राशियों में भूचाल मचाएगा. जानिए नौकरी-व्यापार पर किस तरह इसका प्रभाव पड़ेगा. बता रहे हैं ज्योतिष वास्तु एवं रतन विशेषज्ञ ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2023 9:58 AM
an image

chandra grahan 2023 in india: 5 मई दिन शुक्रवार को पञ्चांग के अनुसार वैशाख का पूर्णिमा (vaishakh purnima 2023) मनाया गया. यह बहुत ही उत्तम दिन माना जाता है.आज भगवान बुद्ध का जन्मदिवस है तथा आज के दिन भगवान बुद्ध बिहार के गया में दिक्षा ग्रहण किए हैं उनको बुद्धत्व ज्ञान की प्राप्ति हुआ. इसके उपलक्ष्य में देश विदेश से लोग भगवान बुद्ध के मंदिर में दर्शन करने आये. आज के दिन चंद्रग्रहण भी लगा. ग्रहण दिन ग्रहों का प्रभाव (chandra grahan rashi prabhav) इस प्रकार रहा…

इस राशि में लग रहा चंद्रग्रहण..

ग्रहण के समय चन्द्रमा तुला राशि रहेंगे इसलिए चंद्रग्रहण (chandra grahan) तुला राशि में लग रहा है. इस ग्रहण के योग से मानव जीवन पर तो प्रभाव (chandra grahan rashi prabhav) नहीं पड़ेगा लेकिन खगोलीय गोचर में इस चंद्रग्रहण का काफी प्रभाव देखने को मिलेगा.

05 मई के बाद से दिखेगा असर…

05 मई 2023 के बाद से इस चंद्रग्रहण का प्रभाव खूब देखने को मिलेगा. मेष राशि में पहले से सूर्य बैठे हुए है, राहु है पहले से मेष राशि में विराजमान है. ग्रहण में राहु केतु का प्रभाव ज्यादा बना रहता है. केतु तुला राशि में है. इस दिन चंद्रमा स्वाति नक्षत्र में रहेंगे. इस समय न्यायप्रिये ग्रह शनि जो शतभिखा नक्षत्र तथा कुम्भ राशि में है.वही मंगल आद्रा नक्षत्र तथा मिथुन राशि में है .

6 ग्रह राहु केतु के नक्षत्र में रहेंगे..

केतु स्वाति नक्षत्र में गोचर कर रहे है ,शतभिषा,आद्रा ,और स्वाति तीनो नक्षत्र के स्वामित्व राहु है.जिस समय जब ग्रहण लग रहा है इस समय 6 ग्रह राहु केतु के नक्षत्र में रहेंगे, इन सभी ग्रहों का प्रभाव नकारात्मक रहेगा.जो कई तरह की महामारी उत्पन करेगा.

ग्रहण काल के तीन दिन के बाद ये होगा..

ग्रहण काल के तीन दिन के बाद कर्क राशि में मंगल का गोचर होगा जो इनका नीच का राशि है ,इसका प्रभाव से आम जीवन में परेशानी थोड़ी होगी. उतार -चढ़ाव देखने को मिलेगा , नौकरी तथा व्यापारी को कई तरह से परेशानियां बन जायेगा . वही शुक्र के प्रभाव से धन धान्य का लाभ होगा .इस ग्रहण का प्रभाव बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारत में दिखाई नहीं देगा, इसका सूतक का प्रभाव भी नहीं रहेगा.

क्या प्रभाव खगोलीय पर रहेगा?

भूमि भावन के भाव में बढ़ोतरी होगी, सोने के मूल्य में बढ़ोतरी होगी ,कई तरह के संक्रमिक रोग फैलेगा. गर्मी से बढ़ जाएगी. वहीं चंद्रग्रहण बुद्ध पूर्णिया के दिन होने से अगर आज चंद्रमा का उपाय किया जाए तो लाभ मिलता है. दान-पुण्य करने से चंद्रदोष दूर होता है.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रतन विशेषज्ञ

संपर्क: 8080426594/9545290847

Published By: Thakur Shaktilochan

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version