छपरा में प्रशिक्षण में दूसरे दिन भी नहीं पहुंचे ट्रेनर, नाराज वार्ड सदस्यों ने किया हंगामा

छपरा में प्रशिक्षण में दूसरे दिन भी ट्रेनर नहीं पहुंचे. नाराज वार्ड सदस्यों ने हंगामा किया. डेढ़ बजे तक ट्रेनर के नहीं पहुंचे तो वार्ड सदस्यों बीडीओ को शिकायत पत्र दिया. वहीं, किसान भवन के सभागार में वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 29 से 31 अगस्त तक निर्धारित था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 5:22 AM
feature

छपरा. जिले के तरैया प्रखंड के वार्ड सदस्यों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन भी ट्रेनर के नहीं पहुंचने पर वार्ड सदस्यों ने हंगामा किया. तरैया प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के सभागार में वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 29 से 31 अगस्त तक निर्धारित था. लेकिन प्रशिक्षण के प्रथम व दूसरे दिन प्रशिक्षणार्थी वार्ड सदस्यों ने सभागार में बैठ कर प्रशिक्षक का इंतजार करते रहे लेकिन दूसरे दिन भी डेढ़ बजे तक प्रशिक्षक नहीं पहुंचे तो वार्ड सदस्यों ने हंगामा व विरोध शुरू कर दिये.

प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रशिक्षक नहीं पहुंचे

वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि इसके पूर्व बीडीसी व मुखिया का प्रशिक्षण ससमय हुआ तथा प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों ने विस्तार से जानकारी दिया. लेकिन वार्ड सदस्यों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रशिक्षक नहीं पहुंचे. वहीं दूसरे दिन डेढ़ बजे तक प्रशिक्षक के नहीं पहुंचे के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी तरैया को एक शिकायती पत्र दिया गया है. वार्ड सदस्यों कहा कि दो बजे प्रशिक्षण की खानापूर्ति करने के लिए जेई आलोक कुमार सिंह पहुंचे और सभी वार्ड सदस्यों को सभागार में चलने के लिए बोले.

नाराज वार्ड सदस्यों ने शिकायती पत्र भेजा

नाराज वार्ड सदस्यों ने सभागार में जाने से इंकार किया तो जेई श्री सिंह ने धमकी देते हुए कहा कि सात निश्चय पार्ट – 2 का एस्टीमेट नहीं बनायेंगे. वार्ड सदस्यों ने जेई के इस धमकी का वीडियो भी बनाया गया. वार्ड सदस्यों ने शिकायत प्रतिवेदन के माध्यम से बीडीओ से पुनः प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित करने की मांग की गयी है. शिकायती पत्र की प्रतिलिपि एसडीओ मढ़ौरा, डीएम सारण व मुख्यमंत्री को भेजा गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version