मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा में इथेनॉल प्लांट का किया शुभारंभ, 30 एकड़ में फैला है संयंत्र

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को नालंदा जिले के बेन प्रखंड के ग्राम अरावन में पटेल एग्री इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 30 एकड़ में स्थापित इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया. इस संयंत्र की कुल क्षमता 500 किलो लीटर प्रतिदिन है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2023 7:54 PM
feature

मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर इथेनॉल प्लांट के कार्य का भी शुभारंभ किया.

साथ ही परिसर में पौधारोपण किया. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने इथेनॉल प्लांट का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

इस अवसर पर उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, विधायक डॉ जीतेन्द्र कुमार, विधान पार्षद रीना यादव, पूर्व विधायक चन्द्रसेन प्रसाद, पूर्व विधायक ई सुनील कुमार उपस्थित थे.

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजीव रंजन, पूर्व विधायक हीरा बिन्द, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे.

इस अवसर पर पटेल एग्री इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ दिलीप पटेल, पटेल एग्री इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राकेश पटेल उपस्थित थे.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक, पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि, पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राकेश राठी उपस्थित थे.

इस अवसर पर नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version