बिहार विधानसभा चुनाव 2020 मिली करारी हार के बाद औऱ बंगाल चुनाव से पहले लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti party) ने रविवार को मिलन सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. लोजपा (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पार्टी सांसदों व पूर्व विधायकों व विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी रहे नेताओं को संबोधित किया.
चिराग पासवान ने कहा कि इस चुनाव में मिले पार्टी को 24 लाख वोट मिले थे. अब एक करोड़ वोट तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है. चिराग ने कहा कि हम सभी संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे. हमें अगले चुनाव के लिए गठबंधन की चिंता नहीं है.इसकी चिंता उन्हें करनी चाहिए जो कि हमारे कारण हारते हैं.
Liquor Ban in Bihar: शराबबंदी पर चिराग ने उठाए सवाल
चिराग पासवान ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर बिहारियों को तस्कर बनाया जा रहा है. बिहार की मातायें- बहनें अपनों को तस्कर बनते नहीं देखना चाहतीं. रोजगार के अभाव में शराब तस्करी के तरफ बढ़ रहा है.चिराग पासवान ने बैठक में पार्टी के सभी नेताओं व प्रत्याशियों से पूरे प्रदेश में पार्टी संगठन को चुस्त दुरुस्त करने को लेकर संकल्प दिलाया. सभी उपस्थित नेताओं से पार्टी के भावी रणनीति और राज्य में मौजूदा राजनीतिक हालात पर गहन विचार विमर्श की.
Saat Nischay: सात निश्चय में भ्रष्टाचार
उन्होंने पार्टी के संकल्प पत्र बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विजन के तहत बिहार की अस्मिता को लेकर अपने दृढ़ संकल्प को दोहराते हुए कहा कि जब तक प्रदेश में अंतिम पायदान पर खड़े प्रदेशवासियों की सुरक्षा और उनका समेकित विकास सुनिश्चित नहीं होगा. तब तक उनका प्रयास जारी रहेगा. चिराग पासवान में सात निश्चय में भ्रष्टाचार और राज्य में बढ़ रही लूट हत्या की घटनाओं पर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि 24 लाख वोट देने पर जल्द ही बिहार की जनता के लिए धन्यवाद यात्रा की शुरुआत करेंगे.
वहीं, पार्टी नेताओं ने आने वाले चुनाव में पार्टी किससे गठबंधन करेगी. सभी सांसदों व मौजूद लोजपा प्रत्याशियों ने यह जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सौंपी. कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष राजू तिवारी और संजय पासवान का अभिनंदन किया गया.
Posted By: Utpal Kant
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट