Bihar Weather: बिहार में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. शुक्रवार को दिन में कई जिलों में सूर्य देवता ने दर्शन नहीं दिया. आसमान बादलों से घिरा रहा और रिमझिम बारिश होती रही. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अभी एक अक्तूबर तक मौसम के इसी तरह बने रहने की संभावना जतायी गयी है. बारिश की वजह से गया जिले में पिंडदानियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सड़कें कीचड़ से सन गयी हैं. जमीन भीगा होने की वजह से खुले में बैठ कर पिंडदान करना मुश्किल हो रहा था. यहाँ अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा. बारिश की वजह से शहर के आम लोग बाजार में कम ही दिखायी दिये. मंडी में आवाजाही कम रही, जिसका असर व्यापार पर पड़ा. खास कर फुटपाथी दुकानदारों को अधिक परेशानी हुई.
संबंधित खबर
और खबरें