Government Job in Bihar: CM नीतीश ने युवाओं को दी बड़ी खुशखबरी, सरकारी पदों पर जल्द भर्ती निकालने का दिया आदेश
Government Job in Bihar:: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है.
By Prashant Tiwari | February 4, 2025 7:11 PM
Government Job in Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार सचिवालय के संवाद कक्ष में आयोजित 6,837 नवनियुक्त कनीय अभियंताओं और अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जल्द बड़े पैमाने पर बहाली की जायेगी. इसके लिए विभागों में खाली पड़े पदों को चिह्नित किया जा रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप से नवनियुक्त 10 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया. विभिन्न विभागों में नवनियुक्त 6,341 कनीय अभियंताओं और श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत 496 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, नगर विकास मंत्री नितिन नवीन समेत अन्य विभागों के मंत्री मौजूद रहे.
पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय के ‘संवाद’ में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अंतर्गत नवनियुक्त 6341 कनीय अभियंताओं (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 496 अनुदेशकों सहित कुल 6837 अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सम्मिलित हुआ। इस समारोह में… pic.twitter.com/PTPmVpKTCA
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बिहार के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं और वहां की समस्याओं और जरूरतों से अवगत हो रहे हैं. जिन समस्याओं या जरूरतों की जानकारी मिल रही है, उनका यथाशीघ्र निराकरण किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 के पहले बिहार की स्थिति काफी दयनीय थी, जिससे आप सभी भली भांति अवगत हैं. हमलोग शुरू से ही बिहार को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. केंद्र सरकार का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने नवनियुक्त अभ्यर्थियों से अपेक्षा की कि आप अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करेंगे.
नवनियुक्त 6,341 कनीय अभियंताओं में जल संसाधन विभाग को 2,338, योजना एवं विकास विभाग को 1273, ग्रामीण कार्य विभाग को 759, पथ निर्माण विभाग को 530,लघु जल संसाधन विभाग काे 484, पीएचइडी को 478, भवन निर्माण विभाग को 430, नगर विकास एवं आवास विभाग को 49 जूनियर इंजीनियर मिले.