Bihar Police Recruitment: सीएम नीतीश ने युवाओं को दी बड़ी खुशखबरी, पुलिस विभाग में निकाली भर्ती 

Bihar Police Recruitment: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने गुरुवार को बिहार के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, बिहार पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया है कि सरकार बिहार पुलिस में चालक सिपाही के 4361 पदों पर बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है.

By Prashant Tiwari | July 17, 2025 3:33 PM
an image

Bihar Police Recruitment: अनुज शर्मा, पटना,  बिहार पुलिस में चालक सिपाही के 4361 पदों पर बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है. केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने  गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 21 जुलाई से 20 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

महिलाओं के लिए  1400 पद आरक्षित 

इन पदों में 1400 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. आवेदन केवल परिषद की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकेगा. अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट मिलेगी. जितेंद्र  कुमार ने बताया कि अनुसार, बहाली की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से पूरी की जाएगी. जल्द ही विस्तृत विज्ञापन वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बहाली का सारांश

कुल पद: 4361

महिलाओं के लिए आरक्षित: 1400 पद

आवेदन तिथि: 21 जुलाई से 20 अगस्त 2025

आयु सीमा: 20 से 25 वर्ष (आरक्षण के अनुसार छूट)

श्रेणी: बिहार पुलिस – चालक सिपाही

इसे भी पढ़ें: मोतिहारी से बिहार पर योजनाओं की बौछार करेंगे पीएम मोदी, देंगे 7200 करोड़ की सौगात   

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version