CM नीतीश कुमार ने गया को दिया 136 करोड़ के गेस्ट हाउस का तोहफा, बेहद मामूली किमत में मिलेंगे कमरे

बिहार के गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को स्टेट गेस्ट हाउस का उद्घाटन किया. यह गेस्ट हाउस 136 करोड़ की लागत से बना है और करीब 8 एकड़ में फैला है. यहां वीआईपी गेस्ट्स और विदेशी टूरिस्ट्स के स्वागत के लिए हर तरह की फैसिलिटी उपलब्ध है.

By Prashant Tiwari | April 30, 2025 3:10 PM
an image

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को गया जिले के बोधगया पहुंचे. यहां उन्होंने आठ एकड़ में करीब 136 करोड़ रुपये की लागत से बने स्टेट गेस्ट हाउस का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि यहां आने वाले लोगों को अब ठहरने की अच्छी सुविधा मिल सकेगी. महाबोधि मंदिर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर बना यह सात मंजिला भव्य भवन अब वीआईपी गेस्ट्स और विदेशी टूरिस्ट्स के स्वागत में हर तरह की फैसिलिटी से लैस है. 

टूरिस्ट के स्टे के लिए एक बेहतर ऑप्शन होगा 

उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बाहर से जो लोग आएंगे, यहां रुकेंगे. पहले से यहां बेसिक फैसिलिटी थी लेकिन अब यह बहुत अच्छा हो गया. यहां के विकास को लेकर तो काम हो रहा है. यहां तो हम बराबर आते रहे हैं. इस गेस्ट हाउस के हाई टेक फैसिलिटी के बाद टूरिज्म में भी बूस्ट होगा और वीआईपी या फॉरेन टूरिस्ट के स्टे के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन होगा. 

प्रेसिडेंशियल सुइट्स के साथ जिम और स्पा की सुविधा भी मिलेगी 

जानकारी के अनुसार स्टेट गेस्ट हाउस 130 बिस्तरों वाला गेस्ट हाउस है, जिसमें भारत सरकार के क्राइटेरिया के अनुसार चार स्टार रेटिंग के बराबर सभी सुविधाएं हैं. गेस्ट हाउस में 30 बिस्तरों वाला डोरमेटरी, 10 सिंगल बेडरूम, 80 डबल बेडरूम, आठ वीआईपी सुइट्स और दो प्रेसिडेंशियल सुइट्स हैं. कमरों के साथ, स्विमिंग पूल, स्पा, जिम, बार, गेस्ट हाउस में दो रेस्तरां, 150 व्यक्तियों की क्षमता के साथ एक कॉन्फ्रेंस हॉल भी है. इसके अलावा एक एग्जिबिशन, को बिजनेस सेंटर, जरुरत के अनुसार सेवाएं, वॉकिंग और पार्किंग सुविधा भी प्रदान की गई हैं. 

136 करोड़ में बनकर तैयार हुआ यह गेस्ट हाउस 

इसका निर्माण आठ एकड़ में 136 करोड़ की लागत से हुआ है. यह स्थल महाबोधि कल्चरल सेंटर और विज्ञान केंद्र के बीच स्थित है. प्रेसिडेंशियल सुइट्स से पूर्व में महाबोधि मंदिर परिसर का स्पेशल सीन दिखाई देता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ज्ञान की भूमि बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों का जायजा भी लिया

गेस्ट हाउस के उद्घाटन बाद बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों का भी जायजा लिया. बिहार में पहली बार खेल विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन चार मई से 15 मई 2025 तक पांच जिलों में किया जा रहा है. गया में सात प्रकार के खेल आयोजित होंगे. इसका आयोजन बिपार्ड और बोधगया के आईआईएम में होना है.-श्रीति सागर

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: 30 अप्रैल को बिहार के इन 15 जिलों में होगी भयंकर बारिश, आंधी-तूफान के साथ गिरेगा ठनका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version