पटना: CM नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर से शुरु होगी. पहला चरण 29 जनवरी तक चलेगा, इसमें 18 जिलों को कवर किया जाएगा. इस यात्रा के बीच सीएम नीतीश कुमार किसी जनसभा या रैली को संबोधित नहीं करेंगे.
सुबह दस बजे वर्क शेड का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री
सीएम नीतीश कुमार आज सुबह दस बजे पश्चिम चंपारण के सोहरिया के दरुआबारी में समेकित थरुहट विकास अभिकरण अंतर्गत वर्क शेड का शिलान्यास करेंगे और सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत किट का वितरण करेंगे.
पोखरा के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण भी करेंगे
सीएम जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत पोखरा के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण करेंगे. सीएम दोपहर पारसनगर में कटाव स्थल का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सीएम अपराह्न दो बजे बेतिया समाहरणालय में जीविका दीदियों के साथ संवाद करेंगे और फिर अधिकारियों के साथ जिले की समीक्षा बैठक करेंगे.
16 दिनों में 18 जिलों में जाएंगे नीतीश कुमार
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर सचिवालय विभाग ने पूरा शेड्यूल तक कर दिया है. यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुल 16 दिनों में 18 जिलों में जाएंगे, यात्रा के दौरान सीएम पटना से 9 रात बाहर गुजारेंगे. समाधान यात्रा के जारी रोड मैप के मुताबिक, पूर्णिया एक ऐसा जिला है, जहां नीतीश कुमार रात में रुकेंगे लेकिन भ्रमण नहीं करेंगे.
मुख्यमंत्री किशनगंज में यात्रा पूरी कर पूर्णिया आएंगे और रात में यहीं रुकेंगे. इसके अगले दिन कटिहार घूमते हुए खगड़िया में रात्रि विश्राम करेंगे. खगड़िया के बाद नीतीश कुमार बेगूसराय में बिना कार्यक्रम के पटना लौट जाएंगे.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट