स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की टक्कर में 13 लोगों की मौत, यूपी के फैजाबाद से होली में घर आ रहे थे लोग

एनएच 28 पर हुआ हादसा, Accident on NH 28

By Kaushal Kishor | March 7, 2020 11:36 AM
an image

मुजफ्फरपुर : होली के मौके पर उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से अपने घर औराई प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र के डीह जीवर लौट रहे 12 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. बताया जाता है कि कांटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच- 28 के सरमसपुर में शनिवार की सुबह करीब पांच बजे स्कॉर्पियो ने ईंट लदे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक मजदूर समेत 13 लोगों की मौत हो गयी.

बताया जाता कि स्कॉर्पियो पर 12 लोग सवार थे. मृतकों में औराई प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र के डीह जीवर निवासी लालदेव सहनी, रामवरण सहनी, अजय सहनी, मनीष साह, सकिंद्र सहनी, राजू सहनी, ध्रुव सहनी, जयकरण सहनी, रितिक सहनी, रंजन साह शामिल हैं. अन्य दो व्यक्तियों की पहचान मीनापुर, एक व्यक्ति चैनपुर और  एक व्यक्ति की पहचान पानापुर निवासी गोकुल मांझी के रूप में की गयी है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कॉर्पियो सवार फैजाबाद से होली में शामिल होने हथौड़ी आ रहे थे. सभी वहां निजी रूप से भवन निर्माण कार्य से जुड़े थे. घटना की सूचना मिलते ही डीह जीवर में मातमी सन्नाटा पसरा है.

हादसे के बाद एनएच 28 पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी है. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क हटाने की प्रक्रिया चल रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version