सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं है. इसमें जो पेंच होगा उसे गठबंधन के साथी एक साथ बैठक कर कस देंगे. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि गठबंधन में सभी मुद्दे पर बात हो रही है. शीघ्र ही इसके फलाफल भी आप लोगों को दिखेगा. एक सवाल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर जो बातें चल रही है वह अभी प्रेस नहीं बताना है. इसलिए इसपर हम लोग अभी कोई चर्चा नहीं करेंगे.
बीजेपी से ज्यादा पूजा पाठ करते हैं गठबंधन के साथी
कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोग बीजेपी से ज्यादा पूजा पाठ करते हैं. बीजेपी की ओर से निकाले गए लव कुश यात्रा पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने ये बात कही. आगे उन्होंने कहा कि पूजा पाठ आस्था का मामला है. हम लोग इसपर राजनीति नहीं करते हैं. बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आरएसएस कोटे के लोगों को यूनिवर्सिटी में कुलपति बनाया जा रहा है. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से नाराज नहीं हो सकते हैं. इंडिया गठबंधन के गठन में उनकी बड़ी भूमिका रही है. फिर वे कैसे नाराज हो सकते हैं.
बिहार में बीजेपी का खाता नहीं खुलेगा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से एकजूट है. लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में बीजपी खाता नहीं खुलेगा. जो लोग यह सोच रहे हैं कि तीन हिन्दी पट्टी में हार का मतलब यह नहीं है कि हम कमजोर हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हमारी ताकत का पता चल जायेगा.
Also Read: Bihar Weather: मौसम विभाग ने शेयर किया ताजा अपडेट, कहा- होगी झमाझम बारिश, अभी नहीं मिलेगी सर्दी से राहत