पटना. बिहार में बेहतर आवागमन के लिए लगातार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. इसी क्रम में रोसड़ा- शिवाजीनगर- बहेरी- दरभंगा एनएच 527 इ पेव्ड सोल्डर के साथ दो लेन का 46 किमी लंबाई और चकिया- बैरगिनिया एनएच 227 एफ पेव्ड सोल्डर के साथ दो लेन का 36 किमी लंबाई में अगले साल निर्माण पूरा होने की संभावना है. इन दोनों सड़कों के बनने से उत्तरी बिहार में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी. इन दोनों सड़कों के निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है.
संबंधित खबर
और खबरें