पटना. बिहार में तेजी से फैल रह कोराना संक्रमण से लोगों में दहशत का माहौल हो गया है. तबलीगी जमात में शामिल होने वालों में 55 लोग अभी भी बिहार पुलिस के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं. इसमें 22 विदेशी हैं. इनकी तलाश में जुटी एटीएस, स्पेशल ब्रांच आदि सुरक्षा एजेंसियों के हाथ अभी खाली हैं. बिहार के 86 लोगों में 53 का ही पता चला है. बिहार में एक बाकी अन्य राज्यों में क्वारेंटिन हैं. पुलिस ने गुरुवार को दावा किया था कि 86 में अधिकांश को तलाश कर लिया गया है, लेकिन भौतिक सत्यापन में 33 लोग भूमिगत इनकी अभी खोज जारी है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि इन 33 लोग में नौ लोग बिहार के निवासी नहीं हैं. 10 लोगों का पता और नंबर ही गलत पाया गया. 12 लोगों के नंबर भी सही नहीं है. छह नंबर रिपीट हैं, छह नंबर गलत है. दो लेागों का नंबर नहीं मिला है. डीजीपी ने बताया कि इनके अलावा बंगाल के रहने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस तलाश रही थी. उनमें एक डीएमसीएच में क्वारेंटिन है. दूसरा देवघर में है. वहां के एसपी को सूचना है.
संबंधित खबर
और खबरें