केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड समेत कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.वन के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने जिला स्वास्थ्य समिति को अलर्ट कर दिया है. इसे लेकर जिला का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि निर्देश के अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच शुरू कर दी गयी है. आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी पीएचसी व अनुमंडल अस्पताल को एंटीजन रैपिड टेस्ट किट मुहैया कराया जा रहा है. सांस लेने में दिक्कत से जुड़े मरीजों के आने पर अस्पतालों में सबसे पहले उनकी जांच एंटीजन रैपिड टेस्ट किट से की जानी है. अभी तक यहां एक भी मरीज नहीं मिला है. स्वास्थ्य विभाग जांच पर विशेष जोर दे रहा है. साथ में लोगों को सतर्क रहने को कहा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें