Home Badi Khabar संक्रमित व्यक्ति ने सोशल डिस्टेंसिंग नहीं मानी, तो वह 30 दिनों में 406 लोगों को करेगा बीमार

संक्रमित व्यक्ति ने सोशल डिस्टेंसिंग नहीं मानी, तो वह 30 दिनों में 406 लोगों को करेगा बीमार

0
संक्रमित व्यक्ति ने सोशल डिस्टेंसिंग नहीं मानी, तो वह 30 दिनों में 406 लोगों को करेगा बीमार
1 April 2020 Patna juction par Rail police dawara Garib ko Khana Vitran

मुख्य बातें

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये पूरे देश को 22 मार्च से ‘लॉक डाउन’ कर दिया गया है. लॉकडउन 14 अप्रैल तक के लिये किया गया है. बिहार में अबतक कोरोना वायरस के कुल 34 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, और कई मरीज ठीक होकर घर भी चले गये हैं. राज्य में कोरोना वायरस को लेकर रविवार और सोमवार का दिन राहत देने वाला रहा. सोमवार की दोपहर तक राज्य के किसी भी जांच केंद्र से कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया. वहीं मंगलवार को मिले दो नये मरीज को मिलाकर बिहार में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 34 हो गयी है. वहीं राज्य में 11 हजार से अधिक लोगों को होम ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version