
मुख्य बातें
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये पूरे देश को 22 मार्च से ‘लॉक डाउन’ कर दिया गया है. लॉकडउन 14 अप्रैल तक के लिये किया गया है. बिहार में अबतक कोरोना वायरस के कुल 34 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, और कई मरीज ठीक होकर घर भी चले गये हैं. राज्य में कोरोना वायरस को लेकर रविवार और सोमवार का दिन राहत देने वाला रहा. सोमवार की दोपहर तक राज्य के किसी भी जांच केंद्र से कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया. वहीं मंगलवार को मिले दो नये मरीज को मिलाकर बिहार में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 34 हो गयी है. वहीं राज्य में 11 हजार से अधिक लोगों को होम ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.