क्या है पूरा मामला ?
सारण के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दया छपरा गांव की रहने वाली शादीशुदा महिला को कोपा गांव के रहने वाले एक युवक से प्रेम हो गया. प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि वो कई बार अपने घर से भागकर अपने प्रेमी के यहां पुणे जा चुकी है लेकिन बच्चा नहीं होने के कारण उन्हे कमरा नहीं मिल रहा था. प्रेमी और प्रेमिका ने प्लान बनाया कि वो किसी बच्चे को चुरा लेंगे. अपने प्लान के अनुसार उन्होंने बिहार के हाजीपुर से एक मां की गोद से बच्चे को चुराकर पुणे चले गए.
स्टेशन पर सो रहा था परिवार
18 जून को समस्तीपुर जिले के इनायतपुर गांव के रहने वाले संतोष महतो अपनी पत्नी और 7 महीने की बच्ची के साथ हाजीपुर आए थे. वे सभी स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सो गए. सुबह जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि उनकी बच्ची गायब है. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा, जिसमें एक महिला बच्ची को गोद में लेकर स्टेशन परिसर से बाहर निकलते हुए टेंपो स्टैंड की ओर जाती दिखाई दी.
Also Read: एनपीए ने बजा दी खतरे की घंटी! बिहार में बैंकों के हर 100 में 7 रुपये नहीं लौटाए गए
जांच में पकड़ी गई महिला
पुलिस ने जब टेंपो चालक से महिला एवं शिशु के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि महिला वहां से टेंपो रिजर्व कर पटना स्टेशन के लिए गई थी. हाजीपुर जंक्शन पर लौटकर पुलिस ने एक बैग की जांच की. बैग से एक डॉक्टर का पर्चा मिला जिस पर पेंसिल से एक मोबाइल नंबर लिखा था. उसी नंबर के आधार पर महिला पकड़ी गई.