पटना में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोविड वैक्सीनेशन पड़ा ठप, खाली हाथ लौट रहे लोग, जानें ताजा हालात

पटना में कोविड वैक्सीनेशन पूरी तरह से ठप हो चुका है. फिलहाल पटना में कहीं भी कोरोना की कोई भी वैक्सीन नहीं मिल रही. पटना में तीनों ही तरह की वैक्सीन कोविशिल्ड, कोवैक्सीन और कोर्बिवैक्स खत्म हो चुकी है

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2023 9:40 PM
an image

CoronaVirus In Bihar : कोरोना के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, लेकिन पटना में कोविड वैक्सीनेशन पूरी तरह से ठप हो चुका है. फिलहाल पटना में कहीं भी कोरोना की कोई भी वैक्सीन नहीं मिल रही. पटना में तीनों ही तरह की वैक्सीन कोविशिल्ड, कोवैक्सीन और कोर्बिवैक्स खत्म हो चुकी है. इसका कारण है कि बिहार में कोविड वैक्सीन की आपूर्ति ही नहीं हो रही है. ऐसे में जब लोग इसका डोज लेने के लिए सेंटरों पर जा रहे हैं, तो न बूस्टर डोज लग पा रहा है और न ही बच्चों का वैक्सीनेशन हो पा रहा है.

नवंबर के बाद से नहीं मिल रही कोर्बिवैक्स वैक्सीन

पटना में नवंबर के बाद से कोर्बिवैक्स वैक्सीन नहीं मिल रही है. इसके कारण 12 से 14 उम्र वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन बंद है. जिले में यूं तो दिसंबर से ही कोविशिल्ड वैक्सीन की किल्लत थी और यह चंद सेंटरों पर ही मिल रही थी, लेकिन प्राप्त सूचना के मुताबिक आठ फरवरी के बाद से यह पटना में मिल नहीं रही है. इस तरह करीब चार माह से कोर्बिवैक्स और दो माह से कोविशिल्ड पटना में नहीं मिल रही है. पिछले माह तक पटना में सिर्फ कोवैक्सीन मिल रही थी, लेकिन प्राप्त सूचना के मुताबिक 31 मार्च के बाद से कोवैक्सीन भी नहीं मिल रही.

12 से 14 उम्र वर्ग के 39 प्रतिशत बच्चों ने नहीं ली है अभी वैक्सीन

पटना जिले का कोविड टीकाकरण में बेहतर परफॉर्मेंस रहा है, लेकिन जिले में 12 से 14 उम्र वर्ग के बच्चों का टीकाकरण कोर्बिवैक्स के नहीं रहने से इन दिनों बंद है. जिले में अब तक इस वर्ग के 61 प्रतिशत बच्चों ने पहला डोज लिया है. पहले डोज के मुकाबले दूसरा डोज लेने वाले इस वर्ग के बच्चों का प्रतिशत 68 है. यानी 12 से 14 उम्र वर्ग के 39 प्रतिशत बच्चों ने वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लिया है.

15 से 17 उम्र वर्ग में 60 प्रतिशत बच्चों ने वैक्सीन ली

वहीं कोविड वैक्सीनेशन को लेकर दिसंबर, 2022 के आंकड़ों के मुताबिक पटना जिले में 15 से 17 उम्र वर्ग में 60 प्रतिशत बच्चों ने वैक्सीन ली है. पहला डोज लेने वालों में से 72 प्रतिशत ने दूसरा डोज भी लिया है, जबकि 18 वर्ष से अधिक उम्र के 90 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन ले ली है. इनमें से 92 प्रतिशत ने दूसरा डोज भी ले लिया है. जिले में कुल 85 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन की कम-से-कम एक डोज ले लिया है. इन लोगों में से 90 प्रतिशत ने दूसरा डोज भी ले लिया है. पटना शहरी क्षेत्र में 100 प्रतिशत से अधिक वैक्सीनेशन हो चुका है. इस आंकड़े के मुताबिक इस समय तक जिले में करीब 30 प्रतिशत लोगों ने ही प्रीकॉशन डोज लिया है.

Also Read: Corona Virus : पटना में एक नर्स समेत कोरोना के 17 नये मरीज मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या 46 पर पहुंची
क्या कहते हैं अधिकारी

पटना जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी विनायक ने बताया कि पटना में वैक्सीन की आपूर्ति नहीं होने के कारण फिलहाल कोविड वैक्सीनेशन बंद है. जल्द ही कोर्बिवैक्स की आपूर्ति होने की उम्मीद है. वैक्सीन की आपूर्ति होने के बाद पटना में दोबारा कोविड वैक्सीनेशन शुरू किया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version