डांस करने से मना करने पर दिया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार, गांव में ही एक युवक की शादी थी. शादी से पहले पूजा के दौरान लड़कियां डांस कर रही थीं. इसी बीच लड़कियों के साथ कुछ लड़के जबरन घुसकर डांस करना चाह रहे थे. जिसका विरोध कर लड़कियों ने लड़कों को भगा दिया था. इस विरोध में छठी क्लास की एक बच्ची भी शामिल थी. अगले दिन अहले सुबह जब नाबालिग शौच जाने के लिए घर से निकली तो दो लड़के उसका इंतजार कर रहे थे. जैसे ही बच्ची को देखा तो उसे दबोच लिया और उसका मुंह दबाकर दूर लेकर गए. इसके बाद मनचलों पेट्रोल छिड़ककर बच्ची को आग के हवाले कर दिया.
Also Read: Road Accident: बगहा में तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, चालक की मौके पर हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
छात्रा ने दी घटना की जानकारी
छात्रा ने बताया कि जब हम लोग बारात के बाद भोज खाकर आ रहे थे तो उनलोगों ने रोक रहे थे. हम लोग जब हल्ला करने लगे तो वे फरार हो गये. इसके बाद हम दादी के पास आकर सो गए. जब सुबह में उठ करके हम बाथरूम गए तो पीछे से दोनों भैया आ करके मेरा मुंह दबा दिए. थोड़ी दूर ले गए. फिर बोले कि तुमको जला देंगे. मेरे ऊपर पेट्रोल डाल दिए और सलाई मार कर भाग गए.
मामले की पुलिस कर रही जांच
पीड़ित बच्ची ने बताया कि बगल के टोला के भैया लोगों ने डांस करने के विवाद में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया था. बच्ची का फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बच्ची की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची. नाबालिग के फर्द बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.