बिहार: अवैध बालू खनन को लेकर सैकड़ों राउंड चली गोली, फायरिंग के बाद पुलिस ने की छापेमारी, देखें VIDEO

‍Bihar News: पटना के बिहटा थाना अंतर्गत पथलौटिया क्षेत्र में अवैध बालू खनन को लेकर आपसी वर्चस्व में दो गुटों के बीच हुई गोली चली. इसके बाद पटना, भोजपुर और सारण जिलों की संयुक्त पुलिस ने छापेमारी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2023 10:35 AM
an image

‍Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के बिहटा थाना अंतर्गत पथलौटिया क्षेत्र में अवैध बालू खनन को लेकर आपसी वर्चस्व में दो गुटों के बीच हुई विवाद हुआ. साथ ही सैकड़ों राउंड फायरिंग की घटना भी हुई. इसमें कुछ पोकलेन को आग के हवाले कर दिया गया. इस जलाए जाने की घटना के बाद पटना, भोजपुर और सारण जिलों की संयुक्त पुलिस के द्वारा क्षेत्र में डीआईजी शाहाबाद क्षेत्र ,एसपी भोजपुर ,पश्चिमी एसपी पटना के संयुक्त नेतृत्व में छापामारी तथा निरीक्षण का अभियान किया गया. इसके अंतर्गत भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जाने हेतु कई बिंदुओं पर समीक्षा की गई. साथ ही इस क्षेत्र में अतिरिक्त बल और पदाधिकारी के माध्यम से ऐसे गुटों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध खनन को रोकने हेतु आगे के प्रस्ताव पर चर्चा की गई तथा भविष्य में इस संबंध में कार्रवाई हेतु योजना बनाई गई. बताया गया कि पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version