छपरा में बेखौफ अपराधियों ने पैंथर पुलिस टीम पर किया चाकू से वार, 2 जवान घायल, 1 की हुई गिरफ्तारी

सारण में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इसका एक ताजा मामला सामने आया है. अपराधियों ने पैंथर पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2022 3:48 PM
feature

छपरा. प्रदेश में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही है. ऐसा ही कुछ मामला सारण में सामने आया है. यहां अपराधियों ने पुलिस की टीम पर ही हमला कर दिया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं.

पुलिस पर हमला

मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर ढाला के पास का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस गई थी. वहां अपराधियों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया. इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल हुए जवानों का नाम विवेकानंद यादव और अजित कुमार है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार भी किया है.

अपराधियों ने चाकू से किया वार

घायल जवान ने बताया कि पुलिस की टीम अपराधियों को पकड़ने गई थी. इस दौरान अपराधियों ने हमला कर दिया. जवानों ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर के पास तीन लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. पैंथर पुलिस की टीम को शक हुआ तो पकड़ने के लिए चली गई. तीनों का पीछा करना शुरू किया गया तो सबने हमला कर दिया. इसमें दो लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर और अस्पताल पहुंचे.

‘एक की गिरफ्तारी हुई है’

इस घटना को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एडिशनल एसएचओ विकास सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार रात की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिसकर्मियों पर चाकू से वार किया गया है. हमले के बाद वो वहां से भाग गए लेकिन एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version