भोजपुर में दिनदहाड़े अपराधियों ने लूटा बैंक, हथियार लहराते रुपये लेकर हुए फरार, पूरी घटना CCTV में कैद

भोजपुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने बैंक में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. दिनदहाड़े लूट की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फल गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2023 7:06 PM
feature

बिहार के भोजपुर जिले में नकाबपोश बदमाशों का दिनदहाड़े कहर देखने को मिला. यहां बड़हरा ब्लॉक के प्रसिद्ध काली मंदिर परिसर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में बदमाशों ने दिनदहाड़े करीब एक लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है. इसके बाद हथियार लहराते हुए रुपये लूटकर फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश दिखाई दे रहे है. दिनदहाड़े लूट की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फल गयी है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि तीनों बदमाश हथियार से लैस थे. सभी ने सिर पर कैप पहन रखी थी. बैंक में घुसे बदमाशों की भनक किसी को नहीं लगी. बदमाशों ने अचानक हथियार दिखाते हुए लूटपाट शुरू कर दी. एक बदमाश बैंककर्मियों पर बंदूक ताने खड़ा था. वहीं अन्य बदमाश पैसों की लूट कर रहे थे. इस दौरान डर के चलते किसी बैंककर्मी ने लूट का विरोध नहीं किया. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारो तरफ नाकाबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश में शुरू कर दी.

Also Read: बिहार में हम के नेता दानिश रिजवान गिरफ्तार, सुषमा मामले में हुई कार्रवाई, जानें पूरा मामला
शटर तोड़कर कपड़ा दुकान से लाखों के सामान की चोरी

इधर, चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी बाजार स्थित रेडीमेड कपड़ा दुकान की बुधवार की रात्रि शटर तोड़ चोरों ने लाखों रुपये के कपड़ा व नकदी की चोरी कर ली. पीड़ित दुकानदार नगरी निवासी उमेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार को दुकान बंद कर घर चला गया था, गुरुवार की सुबह आसपास के लोगों द्वारा दुकान का शटर टूटा देख सूचना दी गयी. दुकान की तलाशी ली, तो उसमें रखा लाखों रुपये का कपड़ा व लॉकर में रखे दो हजार नकदी गायब था. घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गयी. बता दें कि क्षेत्र इन दिनों चोरों ने लगातार चोरी की घटना को अंजाम देते आ रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version