नालंदा में गोली मारने के बाद अपराधियों ने रेता गला, जांच में जुटी पुलिस

नालंदा में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है. मंगलवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पहले ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें लक्ष्मीपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामदेव चौधरी के पुत्र खेलावन चौधरी को दो गोली लगी. गोली लगने के बाद खेलावन चौधरी की अपराधियों ने गला रेत दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2023 2:17 PM
feature

नालंदा. नालंदा में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है. मंगलवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पहले ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें लक्ष्मीपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामदेव चौधरी के पुत्र खेलावन चौधरी को दो गोली लगी. गोली लगने के बाद खेलावन चौधरी की अपराधियों ने गला रेत दिया. इससे खेलावन चौधरी की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. मामला सिलाव थाना इलाके के लक्ष्मीपुर गांव का है. स्थानीय लोगों की जब खेलावन चौधरी के शव पर नजर पड़ी, तो घटना की सूचना सिलाव थाने की पुलिस और राजगीर के डीएसपी प्रदीप कुमार को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.

दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह खेलावन चौधरी ताड़ के पेड़ पर चढ़ने गये थे. वह जैसे ही नीचे उतरे, उसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इससे उनके शरीर में दो गोली लग गयी. वो जमीन पर गिर पड़े. दोनों अपराधी उनके पास आए और उनका गला रेत दिया. इससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई भारी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गये. खेलावन के पुत्र नीतीश कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उनके पिता की किसी से कोई विवाद नहीं था. घटना के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है.

परिजनों से हो रही पूछताछ 

इधर, राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि वो खुद घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जिसने भी घटना को अंजाम दिया उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. राजगीर डीएसपी ने यह भी बताया कि मामला गंभीर है. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वही टेक्निकल एविडेंस को भी इकट्ठा किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version