मोतिहारी: शहर के बलुआ टाला मानसपुरी मोहल्ला के रहने वाले रिटायर्ड कृषि कर्मी दिलीप कुमार व उनकी पत्नी गीता अग्रवाल को एक सप्ताह तक डिजिटल आरेस्ट कर 56.80 लाख रुपये की ठगी करने वाला साइबर बदमाश आकाश मुखर्जी पकड़ा गया. वह कटिहार जिले के तेजा टोला वार्ड नंबर चार का रहने वाला है. साइबर थाना पुलिस ने कटिहार में छापेमारी कर उसे दबोच लिया.
देश के आठ राज्यों में आरोपी के एकाउंट पर दर्ज है शिकायत
साइबर थाना के डीएसपी अभिनव पराशर ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी आकाश के बैंक एकाउंट पर कर्नाटक, उड़िसा, केरल, राजस्थान, तेलांगना, जम्मू कश्मीर सहित देश के आठ राज्यों में शिकायत दर्ज है. उसने हाल ही में कर्नाटक में साइबर ठगी के मामले में हाल में जमानत लिया है. पूछताछ में उसने अपने साइबर क्राइम करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड से लेकर अन्य बदमाशों के नाम का खुलासा किया है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आकाश को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताते चलें कि आकाश हार्डवेयर व्यवसायी है. कटिहार में उसका हार्डवेयर की दुकान भी है.
नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसने की बात कह की थी ठगी
रिटायर्ड कृषि कर्मी दिलीप कुमार व उनकी पत्नी गीता के पास जनवरी महीने में एक कॉल आया. जेड एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके पैनकार्ड का दुरुपयोग होने का हवाला देते हुए गिरफ्तार करनी की बात कही गयी. उन्हें एक सप्ताह तक कॉल कर डराया-धमकाया गया. उसके बाद एकाउंट में 56.80 लाख रुपये एकाउंट में ट्रांसफर करा ठगी की गयी. घटना को लेकर दिलीप ने दो फरवरी 2025 को साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान कर आरोपी आकाश चिह्नित कर उसे दबोच लिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एक एकाउंट में ठगी के 80 हजार रुपये पुलिस ने कराये होल्ड
गिरफ्तार आकाश के बंधन बैंक के एकाउंट में साइबर ठगी के 80 हजार रुपये पर साइबर थाने की पुलिस ने होल्ड लगवाया है. साइबर डीएसपी ने बताया कि दिलीप से ठगी के 56.80 लाख में दो लाख रुपये आकाश के बंधन बैंक के एकाउंट में ट्रांसफर हुआ था. उसमे 80 हजार रुपये पर होल्ड लगवाया गया है. उसके अन्य एकाउंट को भी खंगाला जा रहा है. उसमें भी ठगी का पैसा ट्रांसफर हुआ है. गिरोह का मास्टर माइंड बंगाल का रहने वाला बीटेक का एक छात्र है. उन्होंने बताया कि सभी आठ राज्यों की पुलिस को आकाश की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गयी है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट