VIDEO: लालू यादव कर रहे दही-चूड़ा भोज की तैयारी, मकर संक्रांति के दिन राबड़ी आवास में होगा बड़ा आयोजन

राबड़ी आवास में इसबार मकर संक्रांति का भोज आयोजित है. लालू यादव की उपस्थिति में चार साल बाद फिर एकबार रौनक लौटने वाली है. लालू यादव इस भोज की तैयारी का जायजा खुद ले रहे हैं. भोज में सियासी दिग्गजों का जुटान होना है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 13, 2024 3:52 PM
an image

राजद सुप्रीमो लालू यादव कई साल के बाद एकबार फिर से दही-चूड़ा का भोज कर रहे हैं. मकर संक्रांति 2024 पर राबड़ी आवास में यह आयोजन किया जा रहा है. पहले 14 जनवरी को यह भोज आयोजित होना था लेकिन इस कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया जा रहा है और अब 15 जनवरी को यह कार्यक्रम होना है. राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने इसकी जानकारी जारी की है. राबड़ी आवास में कुछ सालों से यह आयोजन नहीं हो रहा था. वहीं लालू यादव इसबार अपने घर में हैं और उनकी सेहत में काफी सुधार भी आया है. जिसके बाद अब राबड़ी आवास में फिर एकबार मकर संक्रांति पर भोज का आयोजन हो रहा है. राजद के सूत्र बताते हैं कि खुद राजद सुप्रीमो इस भोज की तैयारी पर नजर बनाए हुए हैं. कई सियासी दिग्गजों का जुटान इस बार भी राबड़ी आवास पर होगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version