Animal Husbandry Department land looted: बिहार में आए दिन अजब-गजब कारनामे होते रहते हैं. अब दरभंगा में एक सरकारी जमीन की लूटपाट की घटना सुर्खियों में है. यहां पशुपालन विभाग के 19 एकड़ जमीन को जमीन कारोबारी के इशारे पर स्थानीय लोगों ने लूट लिया. दरभंगा जिला के लक्ष्मीसागर मुहल्ले में 1973 से 19 एकड़ जमीन में पशुपालन विभाग का कार्यालय चल रहा है. वर्तमान में पशुपालन विभाग की तीन एकड़ जमीन में सुधा दूध का डेयरी फार्म चलता है. सात एकड़ जमीन पशुपालन विभाग का तालाब है. दो एकड़ जमीन पर बिजली विभाग सब स्टेशन और पम्प हाउस संचालित हो रहा है. शेष जमीन पर पशुपालन विभाग का कार्यालय और खाली जमीन है.
संबंधित खबर
और खबरें