Darbhanga News: दरभंगा. इंडियन एकेडमी ऑफ पेडियाट्रिक्स के अध्यक्ष डॉ के एन मिश्रा, डॉ मनीशंकर और शिशु रोग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार के नेतृत्व में शिशु विभाग के इनडोर और आउटडोर में ओआरएस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. दस्त से पीड़ित बच्चों में निर्जलीकरण की रोकथाम और उपचार में मौखिक पुनर्जलीकरण समाधानों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने को लेकर 29 जुलाई को ओआरएस डे घोषित है. पूरे देश में 27 जुलाई से दो अगस्त तक ओआरएस सप्ताह मनाया जायेगा. ओआरएस सप्ताह के पूर्व शिशु विभाग से मार्च निकाला गया, जो आउटडोर में जाकर समाप्त हुआ. आइएपी के सदस्यों ने आउटडोर में आए मरीजों के अभिभावकों से ओआरएस के महत्व की चर्चा की. मौके पर डॉ ओम प्रकाश आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें