Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय में पीएचडी में नामांकन के लिए साक्षात्कार शुरू

Darbhanga News:लनामिवि में 23 विषयों में 610 रिक्ति के विरुद्ध आयोजित पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2023 के सफल अभ्यर्थियों का कोर्स वर्क में नामांकन को लेकर साक्षात्कार सोमवार से शुरु हो गया.

By PRABHAT KUMAR | June 23, 2025 7:22 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में 23 विषयों में 610 रिक्ति के विरुद्ध आयोजित पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2023 के सफल अभ्यर्थियों का कोर्स वर्क में नामांकन को लेकर साक्षात्कार सोमवार से शुरु हो गया. साक्षात्कार में कुल 1738 अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होना है. इसमें पीएटी से छूट प्राप्त 428 एवं पीएटी उत्तीर्ण 1310 अभ्यर्थी शामिल हैं. विषयवार छात्रों की संख्या के अनुसार यह प्रक्रिया एक जुलाई तक चलेगी. पहले दिन 15 विषयों का साक्षात्कार हुआ. दर्शनशास्त्र, संस्कृत, संगीत, उर्दू एवं गृहविज्ञान विषय का साक्षात्कार पहले दिन ही समाप्त भी हो गया. मैथिली, भूगोल, अर्थशास्त्र एवं समाजशास्त्र विषय का साक्षात्कार 24 जून तक चलेगा. वाणिज्य का 25 तक, मनोविज्ञान का 26 तक, राजनीति विज्ञान व अंग्रेजी का साक्षात्कार 27 तक पूरा होगा. इतिहास विषय का साक्षात्कार 28 तक लिया जायेगा. मैनेजमेंट विषय का साक्षात्कार केवल 26 जून को होगा.

विज्ञान संकाय से जुड़े विषयों के साक्षात्कार की तिथि में परिवर्तन

विज्ञान संकाय से जुड़े विषयों के साक्षात्कार की तिथि में एक बार फिर से परिवर्तन कर दिया गया है. 23 जून से आयोजित वनस्पति विज्ञान एवं 24 से भौतिकी विषय का साक्षात्कार अब 28 जून से शुरू होगा और उसी दिन पूरा कर लिया जाएगा. रसायन विज्ञान एवं गणित का 25 जून के बदले 28 से शुरु होगा जो 30 जून तक चलेगा. जंतुविज्ञान का 28 जून से शुरू होगा जो एक जुलाई तक चलेगा.

एजुकेशन विषय के साक्षात्कार की तिथि अभी तक निर्धारित नहीं

एजुकेशन विषय का साक्षात्कार आयोजित करने की तिथि अभी तक निर्धारित की जा सकी है. बताया जाता है कि इसके शुरू करने में अभी तक पेंच फंसा हुआ है. चर्चा है कि एजुकेशन विषय में नये संकायाध्यक्ष नियुक्त होने अथवा किसी अन्य संकायाध्यक्ष को अधिकृत किये जाने का इंतजार है. नये या अधिकृत संकायाध्यक्ष का पत्र जारी होते ही एजुकेशन विषय के साक्षात्कार की तिथि भी सार्वजनिक कर दी जाएगी.

इन विषयों में इतने सीटों के लिए इतने अभ्यर्थी देंगे साक्षात्कार

बता दें कि वाणिज्य में 13 सीटों के लिए 105, प्रबंधन में चार सीटों के लिए 32, एजुकेशन में 40 सीटों के लिए 150, संगीत में 19 सीटों के लिए 22, अंग्रेजी में 70 सीटों के लिए 159, हिंदी में 50 सीटों के लिए 180, मैथिली में 25 सीटों के लिए 50, दर्शनशास्त्र में 37 सीटों के लिए 20, संस्कृत में 18 सीटों के लिए 16 तथा उर्दू में 24 सीटों के लिए 20 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना है. विज्ञान वनस्पति विज्ञान में 16 सीटों के लिए 33, रसायनशास्त्र में 61 सीटों के लिए 41, गणित में 22 सीटों के लिए 67, भौतिकी में 15 सीटों के लिए 29, जंतुविज्ञान में 38 सीटों के लिए 109, अर्थशास्त्र में 28 सीटों के लिए 61, भूगोल में 18 सीटों के लिए 69 अभ्यर्थी, इतिहास में 14 सीटों के लिए 210, गृहविज्ञान में नौ सीटों के लिए 22, राजनीति विज्ञान में 28 सीटों के लिए 169, मनोविज्ञान में 46 सीटों के लिए 119 तथा समाजशास्त्र में 15 सीटों के लिए 55 अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version