दरभंगा में चौकीदारों की शराब पार्टी, बार बालाओं के साथ अश्लील डांस का वीडियो वायरल
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्टी में बार बालाओं का डांस चल रहा है. वहां पर मौजूद सभी लोग नशे में झूम रहे है. उस पार्टी में केवटी थाना क्षेत्र के दो चौकीदार भी शामिल है.
By RajeshKumar Ojha | August 24, 2024 8:42 PM
शराब पार्टी और बार बालाओं के साथ अश्लील डांस का एक वीडियो बड़ी तेजी से दरभंगा में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शराब के नशे में ठुमके लगाने वाले कोई और नहीं बल्कि जिसके कंधे पर शराब बंदी रोकने की जिम्मेदारी ग्रामीण स्तर पर सबसे ज्यादा है. वे लोग हैं.
केवटी थाना के दो चौकीदार
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की पार्टी में बार बालाओं का डांस चल रहा है. वहां पर मौजूद सभी लोग नशे में झूम रहे है. उस पार्टी में केवटी थाना क्षेत्र के दो चौकीदार भी शामिल है. वायरल वीडियो के संदर्भ में बताया जा रहा है कि केवटी थाना क्षेत्र के रनवे में एक युवक के जन्मदिन की पार्टी का आयोजन हुआ. जिसमे केवटी थाना के दो चौकीदार के साथ इलाके के शराब कारोबारी शामिल हुए.
शराब पार्टी के साथ बार बालाओं के अश्लील डांस का आयोजन किया गया था. वायरल वीडियो में मौजूद चौकीदार सोनू पासवान, ओम पासवान बताया जा रहा है. जबकि तीसरा मुकेश पासवान, जो फिलहाल पिता के बदले ड्यूटी पर जाता है. वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
जिसको लेकर पंचायत होने की बात कही जा रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि थाने के एक किलोमीटर की दूरी पर शराब पार्टी के साथ बार बालाओं का डांस करवाना कानून के रखवाले के द्वारा कितना संवैधानिक है. तथा इस इलाके में नशा कारोबारी का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है.
वही दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि केवटी थाना के दो चौकिदार को एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा हैं. जिसकी जांच अंचल पुलिस निरीक्षक कमतौल को दिया गया हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों को अन्य स्रोतों से पता चला है कि जिस युवक ने 112 के सूचना दिया था. उनके साथ मारपीट की गई है. जांच प्रतिवेदन मिलने पर अग्रेतर करवाई की जाएंगी.
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.