Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025-29) में नामांकन के लिए औपबंधिक सूची जारी कर दी है. आवेदकों से कहा गया है कि औपबंधिक सूची में मेजर विषय को छोड़ अन्य किसी प्रकार की गलती हो, तो उसे 25 जून तक ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं. नामांकन के लिए प्रथम मेधा सूची दो जुलाई को जारी की जायेगी. प्रथम चयन सूची के आधार पर चयनित छात्र- छात्रा आवंटित कॉलेज में चार से 14 जुलाई तक नामांकन ले सकेंगे. उधर, छात्रों का कहना है कि विवि ने वेबसाइट पर पत्र तो दिन में ही अपलोड कर दिया, लेकिन सूची शाम सात बजे तक अपलोड नहीं की गयी है. ऐसी स्थिति में सुधार के लिए छात्रों को सुधार के लिये केवल एक दिन का ही मौका मिल सकेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सत्र में चार जिले के 43 अंगीभूत एवं 39 संबद्ध यानी कुल 82 कालेजों में संचालित 37 विषयों में नामांकन के लिए कुल 185224 आवेदन मिला है. इस बावत पूछे जाने पर डीएसडब्ल्यू प्रो. अशोक कुमार मेहता ने शाम में बताया कि औपबंधिक सूची अपलोड की जा रही है. कुछ देर में काम पूरा होने पर छात्र- छात्रा सूची देख सकेंगे. एक दिन ही सुधार का मौका मिलने के बावत बताया कि इस पर विचार कर छात्रहित में उचित कदम उठाया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें