Darbhanga News: दरभंगा. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) प्रवेश परीक्षा रविवार को शहर के 22 केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. एक पाली में आयोजित परीक्षा सुबह 11 बजे से सभा 1.25 बजे तक ली गयी. इस परीक्षा में आवंटित 10 हजार परीक्षार्थियों के विरुद्ध 7500 उपस्थित रहे, जबकि 2500 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा देकर जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थी कौशल कुमार, विवेक कुमार, सुजीत कुमार, रेहाना खातून, यासमीन खातून, बबीता चौधरी आदि ने बताया कि चार विषयों से 150 अंकों के 75 प्रश्न पूछे गए थे. इनमें ट्रेड थ्योरी, वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस, इंजीनियरिंग ड्राइंग एवं एम्पलाइबिलिटी स्किल से प्रश्न थे. अच्छे अंक आने की संभावना है. कट ऑफ मार्क्स होने की वजह से सोच-समझ कर प्रश्नों का उत्तर दिया है. इस वजह से कई प्रश्न छूट भी गए. सभी प्रश्नों के उत्तर के रूप में चार-चार ऑप्शन दिए गए थे. राज उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से निकली परीक्षार्थी सुनीता कुमारी, बबीता कुमारी, आलोक मेहता, संजय चौधरी, उस्मान अंसारी, अफरोज आलम आदि ने बताया के ट्रेड थ्योरी विषय में फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर आदि से ऑब्जेक्टिव प्रश्न थे. वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस विषय में मापन, मात्रा, अनुपात, प्रतिशत, लाभ-हानि, कार्य और समय से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे. इंजीनियरिंग ड्राइंग में रेखा, आकृति, विचारों और विभिन्न प्रकार के तकनीकी रेखा चित्रों से संबंधित प्रश्न थे. एम्पलाइबिलिटी स्किल्स विषय में संचार, कौशल, समस्या और समाधान कौशल और टीमवर्क कौशल से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे. अधिकांश प्रश्न सिलेबस से थे. अधिकांश प्रश्नों का हल किया है. कुछ प्रश्न का उत्तर देर से समझ में आने की वजह से छूट गए. बावजूद अच्छे अंक आने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें