Darbhanga News: दरभंगा. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पद पर अनुशंसित अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र निर्गत कर दिया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने औपबंधिक नियुक्ति पत्र के प्रारूप के कंडिका 6 में अंकित शर्तों में संशोधन किया है. इसके अनुसार विद्यालय में योगदान करने के पश्चात पूर्व के विद्यालय से त्यागपत्र स्वत: स्वीकृत माना जायेगा. इसके साथ ही योगदान के समय स्वच्छता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की अनिवार्यता को तत्काल स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि दोनों पदों पर योगदान के लिए विभाग के द्वारा 21 से 26 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है. इस आलोक में ही औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया शुरू की गई है.
संबंधित खबर
और खबरें