जीवित पिता को मृत बताकर बेटे ने नौकरी लेने की कोशिश, दरभंगा में अनुकंपा घोटाले का हुआ पर्दाफाश

Bihar News: दरभंगा में जिला अनुकंपा समिति की बैठक के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया, जहां एक जीवित कर्मचारी को मृत दिखाकर बेटे ने नौकरी की सिफारिश करवा ली. DM के सामने सच्चाई उजागर हुई, तो नियुक्ति रद्द कर FIR का आदेश दे दिया गया.

By Anshuman Parashar | June 25, 2025 9:48 AM
an image

Bihar News: बिहार के दरभंगा में जिला अनुकंपा समिति की बैठक के दौरान मंगलवार को ऐसा मामला सामने आया जिसने प्रशासन को भी सकते में डाल दिया. यहां एक जीवित कर्मचारी को मृत बताकर उनके पुत्र ने सरकारी नौकरी हासिल करने की कोशिश की. लेकिन जब खुद मृत बताए गए कर्मचारी जिला कार्यालय में उपस्थित हो गए, तो पूरे फर्जीवाड़े की पोल खुल गई.

बेटे ने नौकरी के लिए पिता को किया मृत घोषित

पथ प्रमंडल दरभंगा के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी विष्णु देव यादव को मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर मृत दिखाया गया. उनके बेटे विकास कुमार यादव ने इसी फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर अनुकंपा के आधार पर नौकरी की सिफारिश करवा ली. 30 मई को इस सिफारिश को जिला अनुकंपा समिति की ओर से पारित भी कर दिया गया था.

लेकिन मंगलवार को हुई समिति की बैठक में सच्चाई सामने तब आई, जब खुद विष्णु देव यादव जीवित अवस्था में उपस्थित होकर यह बताया कि उनके नाम से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी के लिए आवेदन किया गया है.

डीएम ने की तत्काल कार्रवाई, नौकरी की सिफारिश रद्द

दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए नियुक्ति की सिफारिश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस फर्जीवाड़े में शामिल सभी व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाए जिसमें विकास कुमार यादव उनकी मां शांति देवी और अन्य पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश शामिल है.

Also Read: जब अफसर की अलमारी से निकला करोड़ों का खजाना, पटना में DFO की गुप्त कमाई पर चला विजिलेंस का हंटर

प्रशासनिक तंत्र भी सवालों के घेरे में

मामले की सबसे गंभीर बात यह रही कि जीवित व्यक्ति के नाम से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हुआ और उसका सत्यापन भी कर दिया गया. इससे रजिस्ट्रार स्तर पर लापरवाही या मिलीभगत की आशंका प्रबल हो गई है. जिलाधिकारी ने कलुआही के रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) के खिलाफ कार्रवाई के लिए मधुबनी डीएम को भी सूचित किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version