Bihar News: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ता जन संवाद यात्रा के क्रम में तीसरे दिन दरभंगा पहुंचकर प्रेक्षागृह में पांच विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक से पहले तेजस्वी यादव ने परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए NDA सरकार पर जमकर हमला किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. नीतीश कुमार 20 साल से लगातार विशेष राज्य का दर्जा की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन उनकी मांगे पूरी नही हो रही है. तेजस्वी ने कहा कि अब तो केंद्र सरकार ने भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि NDA गठबंधन वोट बिहार के मतदाता से लेंगे. लेकिन यहां के जनता के साथ सौतेला व्यवहार करेंगे. इन्ही सभी मुद्दों को लेकर अभी कार्यकर्ता के साथ संवाद चल रहा है. उसके बाद जनता के बीच पूरी टीम के साथ उतरेंगे और तमाम बिहार के मुद्दे को सड़क से सदन तक उठाने का काम करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें