Bihar News: जनता के पैसे से गाड़ी और सिक्योरटी लेकर घूमते हैं डिप्टी सीएम, ये कोई काम है क्या? तेजस्वी का उप मुख्यमंत्री पर हमला

Bihar News: राजद नेता तेजस्वी यादव कार्यकर्ता जन संवाद यात्रा के क्रम में तीसरे दिन दरभंगा पहुंचकर प्रेक्षागृह में पांच विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक से पहले तेजस्वी यादव ने NDA सरकार पर जमकर हमला बोला.

By Paritosh Shahi | September 12, 2024 6:12 PM
feature

Bihar News: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ता जन संवाद यात्रा के क्रम में तीसरे दिन दरभंगा पहुंचकर प्रेक्षागृह में पांच विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक से पहले तेजस्वी यादव ने परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए NDA सरकार पर जमकर हमला किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. नीतीश कुमार 20 साल से लगातार विशेष राज्य का दर्जा की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन उनकी मांगे पूरी नही हो रही है. तेजस्वी ने कहा कि अब तो केंद्र सरकार ने भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि NDA गठबंधन वोट बिहार के मतदाता से लेंगे. लेकिन यहां के जनता के साथ सौतेला व्यवहार करेंगे. इन्ही सभी मुद्दों को लेकर अभी कार्यकर्ता के साथ संवाद चल रहा है. उसके बाद जनता के बीच पूरी टीम के साथ उतरेंगे और तमाम बिहार के मुद्दे को सड़क से सदन तक उठाने का काम करेंगे.

डिप्टी सीएम पर साधा निशाना

तेजस्वी ने बिहार के विजय सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से वो उपमुख्यमंत्री बने हैं, एक काम बता दें, जो उनके द्वारा किया गया हो. सिर्फ गाड़ी और सिक्योरटी लेकर जनता के पैसे से घूमते हैं. घूमना कोई काम है क्या? हम से ज्यादा जनता के बीच में रहे हैं. रात दिन हमलोगों ने सड़कों पर बिताए हैं. क्या वो हम से ज्यादा जनसभा किए हैं. ये लोग बेकार की बातें कर जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं के साथ इंटरनल बैठक हो रही है. तो खुले में थोड़ी ही होगी. घुटने में जिसका दिमाग है तो उसके बारे में क्या कहेंगे?

उन्होंने मिथिलांचल के चुनावी नतीजे पर कहा कि ठीक है नतीजे हमारे हिसाब से नहीं आई. लेकिन हम कमजोर नहीं है. बिहार में सबकी लड़ाई हमसे ही होती है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार भ्रष्टाचार में लगी हुई है. अभी जो बिहार में सर्वे हो रहा है उसमें सबसे बड़ा भ्रष्ट्राचार हो रहा है. बहुत खेला हो रहा है. सर्वे के नियम को सरल बनाना चाहिए. इसके अलावा तेजस्वी ने कहा कि पिछले बार तो सरकार लगभग बना लिए होते, अगर बेइमानी नहीं होती.

इसे भी पढ़ें : बिहार में यूपी-झारखंड के इतने शिक्षकों की जाएगी नौकरी! शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, लिस्ट जारी

जमीन मालिकों को बड़ी राहत, जमाबंदी में गलती है फिर भी होगा सर्वे, नियम बदला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version