Darbhanga News: हायाघाट. पतोर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात चोरों ने तीन आभूषण प्रतिष्ठान को निशाना बनाया. 30 हजार नकद के अलावा 57 लाख के जेवरात ले उड़े. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में काफी आक्रोश है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंचकर जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार उसमामठ निवासी संजय कुमार की आभूषण दुकान से चोरों ने सोने-चांदी के 50 लाख रुपये से अधिक रुपये के जेवरात की चोरी की. संजय कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सोमवार की रात वह दुकान बंद कर घर चले गए. सुबह पता चला कि शटर टूटा हुआ है. आकर देखा तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. साथ ही जेवरात गायब थे. इसके अलावा चोरों ने दो अन्य प्रतिष्ठान के शटर को भी तोड़ दिया था. हालांकि एक प्रतिष्ठान मां अलंकार ज्वेलर्स में कुछ हाथ नहीं लगा. वहीं मां सुहागिन ज्वेलर्स के मालिक श्याम सुंदर कुमार ने बताया कि शटर को तोड़कर गल्ला से 30 हजार नकद चोर ले उड़े. इसके अलावा सात लाख के जेवरात गायब है. घटना की सूचना मिलते ही पतोर व एपीएम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची जांच में जुट गयी. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. टीम ने वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य इकट्ठा करना शुरु कर दिया है. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. सीसीटीवी में दिख रहे नकाब लगाये चार चोर विभागयी सूत्रों के अनुसार नकाब लगाए चार चोर सीसीटीवी में दिख रहे है. इस आधार पर जांच आगे बढ़ रही है. पुलिस की टीम लगातार चोरों की तलाश कर रही है. कई जगह के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने व पुलिस गस्ती बढ़ाने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें